अररिया में 4 हाथ-पैर वाले बच्चे का जन्म, ग्रामीण कर रहे पूजा अर्चना

WhatsApp Channel Join Now
अररिया में 4 हाथ-पैर वाले बच्चे का जन्म, ग्रामीण कर रहे पूजा अर्चना


फारबिसगंज/अररिया, 14 अक्टूबर (हि.स.)।अररिया के भरगामा प्रखंड में चार हाथ व चार पैर और तीन कान वाले बच्चे का जन्म हुआ है। स्थानीय लोग इसे दैवीय चमत्कार बता रहे हैं।

लोग बच्चे को भगवान का अवतार बता रहे हैं। भरगामा प्रखंड के रहडिया वार्ड संख्या-9 निवासी किशोर राय की पत्नी सुलेखा देवी ने रानीगंज सामुदायिक अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया है। जिसका एक सिर, चार हाथ, चार पैर व तीन कान है। ग्रामीणों का कहना है कि मां दुर्गा के विसर्जन के बाद इस बच्चे का जन्म माता दुर्गा का आगमन है । वहीं, महिलाओं ने कहा कि माता की असीम कृपा है कि विसर्जन के बाद देवी दुर्गा ने फिर से अपने रूप को धारण कर इस मां के कोख से जन्म लिया है। जो पूरे गांव की रक्षा करेगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जन्म के बाद दूर-दूर के लोग पूजा अर्चना कर रहे हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इस अद्भुत बच्चे के जन्म के बाद कोई इसे कुदरत का करिश्मा, तो कोई भगवान का अवतार बता रहा है। इस बच्चे को देखने के लिए अस्पताल से लेकर रहडिया गांव तक लोगों की भीड़ लगी हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story