चिराग पासवान को जन्मदिन पर अमित शाह और जेपी नड्डा ने दी शुभकामनाएं
पटना, 31 अक्टूबर (हि.स.)। लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान आज 41वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनके जन्मदिन पर देश के गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें शुभकामनाएं दी। यह जानकारी चिराग पासवान ने आज पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी।
चिराग ने कहा कि अमित शाह और जेपी नड्डा ने फोन पर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। इस दौरान चिराग ने अमित शाह को कहा मेरा लक्ष्य है कि आगामी लोकसभा चुनाव में बिहार में एनडीए को 40-40 सीट जीतकर दिलाऊं। इसे लेकर वे अभी से एनडीए को मजबूत करने में लगे हैं।
पटना एवं जमुई में चिराग पासवान के आवास पर पहुंचकर भी बड़ी संख्या में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी। चिराग ने केक काटकर अपने समर्थकों के साथ जन्मदिन की खुशियां बांटी। उनके जन्मदिन पर पटना सहित राज्य के कई अन्य शहरों में लोजपा रामविलास के नेताओं ने बड़े-बड़े होर्डिंग और बैनर लगाये हैं और उनको जन्मदिन की बधाई दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंदा/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।