नेपाल के वीरगंज में हेरोईन के साथ भारतीय युवक गिरफ्तार

नेपाल के वीरगंज में हेरोईन के साथ भारतीय युवक गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
नेपाल के वीरगंज में हेरोईन के साथ भारतीय युवक गिरफ्तार


पूर्वी चंपारण,22नवंबर(हि.स.)। जिला से सटे नेपाल के वीरगंज पुलिस ने 10 ग्राम हेरोइन के साथ एक भारतीय युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान बिहार के पूर्वी चंपारण के मोतिहारी वीरता टोला निवासी यादोलाल कुमार (25) के रूप में हुई है।

नेपाल के पर्सा जिला के एसपी कोमल विक्रम शाह ने बताया कि वीरगंज के वार्ड 8 घंटा घर स्थित सड़क खंड से शंका के आधार पर युवक को नियंत्रण में ले कर जांच में क्रम में उक्त बरामदगी हुई है।युवक साइकल पर था और रक्सौल से वीरगंज कस्टम होते हुए पावर हाउस की ओर जा रहा था। उसने अपने पैंट में बने गुप्त पॉकेट में उक्त हेरोइन छिपा रखा था। कुल 10 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ।

उन्होंने बताया कि इस दिशा में जांच और अग्रेतर करवाई जारी है।एसपी श्री शाह ने बताया कि नेपाल पुलिस लगातार ड्रग्स धंधेबाजो के विरूद्ध अभियान चला रही है।इसके पूर्व 17 नवंबर को वीरगंज महा नगर पालिका वार्ड 14 स्थित गंडक चौक से परवानीपुर की ओर जा रहे एक बाईक चालक को रोक कर जांच की गई, जिसमे 6 ग्राम 500 मिली ग्राम हेरोइन बरामदगी की गयी है। जबकि 8 नवंबर को 50 ग्राम हेरोइन के साथ पूर्वी चंपारण के नकरदेई थाना क्षेत्र के भवानीपुर निवासी भुलावन पटेल (27) को गिरफ्तार गया था।

एसपी ने बताया कि हेरोइन तस्करी में संगठित गिरोह सक्रिय है। जिसका तार राजधानी काठमांडू से भारत के कई राज्यो तक में जुड़ा हुआ है।जिसके खुलासा करने के लिए नेपाल पुलिस की कई टीम लगातार छापेमारी कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story