सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत
बेतिया, 12 दिसंबर (हि.स.)। बेतिया पुलिस जिला स्थित लौरिया थानाक्षेत्र के व्यासपुर–नरकटियागंज मुख्य मार्ग पर सिकटा गांव के पास गुरुवार रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि नवलपुर थाना क्षेत्र के खैरटिया बलुआ निवासी शंभू पटेल का पुत्र बृजकिशोर पटेल अपने रिश्तेदार के घर लौकरिया जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में दुर्घटना हो गई। सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम ने युवक को सीएचसी पहुँचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया है। परिजन से आवेदन प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक

