घने कुहासे में बाइक अनियंत्रित होकर गिरा गड्ढे में,बाइक सवार की मौत
अररिया 11दिसंबर(हि.स.)। जिले के बरदाहा ओपी थाना क्षेत्र के ठेंगापुर पंचायत अंन्तर्गत सतवेढ़ गांव में रविवार की रात कुहासे के कारण बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरा।रातभर गड्ढे में जलकुंभी में फंसे रहने के कारण दबने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई।युवक के मौत की जानकारी लोगों को तब हुई जब सोमवार की सुबह खेत का काम करने जा रहे ग्रामीणों ने जलकुंभी से भरा एक गड्ढा में बाइक के नीचे दबा एक युवक को देखा।जिसके बाद हल्ला करने पर स्थानीय लोग वहां पहुंचे और गड्ढे में पड़े युवक को बाहर निकाला।लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
युवक ठेंगापुर पंचायत के वार्ड नंबर 9 निवासी 40 वर्षीय ललन मंडल पिता- सत्यनारायण मंडल है।ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना बरदाहा ओपी पुलिस को दी गयी।मौके पर बरदाहा पुलिस के एएसआइ भरत प्रसाद यादव दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिये अररिया सदर अस्पताल भेज दिया।
मृतक के परिजन ने बताया कि मृतक ललन मंडल रविवार की शाम अपने पत्नी रूवा देवी को उनके माइके सिकटी थाना क्षेत्र के कुवांपोखर गांव से घर लाया और कहा कि मैं एक घंटा में आता हूं कहकर बाइक से निकल गया।लेकिन रातभर घर नही लौटने पर परिवार वालों ने खोजबीन की,लेकिन कहीं पता नहीं चला।सुबह जब लोगों की हल्ला सुनकर लोग घटना स्थल पर पहुंचे तो शव की पहचान ललन मंडल के रूप में की गयी।
ग्रामीणों ने बताया कि रविवार की रात काफी कुहासा था और बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढा में जा गिरा। बाइक शरीर के उपर बाइक रहने के कारण गड्ढा के पानी में दम घुटने से मौत हो गयी।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।