बाइक की टक्कर से एक की मौत, दो घायल
पश्चिम चम्पारण (बगहा),27,दिसम्बर (हि.स.)। पुलिस जिला बगहा अंतर्गत चिउटाहां थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर सौराहा चौक पर शुक्रवार की रात करीब आठ बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुई। तेज रफ्तार बाइक ने पैदल टहल रहे एक व्यक्ति को जोरदार ठोकर मार दी। हादसे में मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतक की पहचान सौराहा निवासी 40 वर्षीय राजू सहनी के रूप में हुई है। घटना के दौरान अंडा-भुंजा के ठेला को भी टक्कर लगी, जिससे ठेला के पास मौजूद स्थानीय निवासी राजन राम का लड़का नागेंद्र राम घायल हो गया। उसका इलाज स्थानीय स्तर पर चल रहा है हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर चिउटाहां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया।
बाइक पर सवार युवक भी सड़क पर गिरकर घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायल युवक की पहचान रामनगर थाना क्षेत्र के धोकरहा निवासी करण कुमार के रूप में हुई है।घायल करण कुमार ने अस्पताल में इलाज के दौरान बताया कि बाइक पर चार युवक सवार थे और सभी शराब के नशे में थे। उसने बताया कि चार लोग एक ही बाइक पर होने के कारण उसका पैर ठीक से ब्रेक तक नहीं पहुंच सका, जिससे समय पर ब्रेक नहीं लग पाया और दुर्घटना हो गई।
करण कुमार ने यह भी कहा कि चिउटाहां थाना क्षेत्र में कच्ची शराब खुलेआम बिकती है।परिजनों ने भी आरोप लगाया है कि बाइक सवार युवक शराब के नशे में थे। बताया गया कि राजू सहनी रात का खाना खाने के बाद चौक के पास टहल रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। मृतक मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था और अपने पीछे दो पुत्री एवं एक पुत्र छोड़ गयी है।चिउटाहां के प्रभारी थानाध्यक्ष रघु भूषण ठाकुर ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया जायेगा। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द नाथ तिवारी

