बिजली की समस्या से तंग आकर ग्रामीणों ने घेरा सड़क
किशनगंज,16जुलाई(हि.स.)। जिले में लगातार बिजली की समस्याएं देखने को मिल रही है। ताजा मामला टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के मटियारी पंचायत का है। जहां आक्रोशित लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए मुख्य सड़क का घेराव कर दिया है।
जानकारी के अनुसार मटियारी पंचायत के सुंदरबाड़ी गांव में पिछले एक सप्ताह से बिजली की समस्याओं से लोग जूझ रहे है। इससे परेशान होकर लोगों ने मुख्य सड़क का घेराव कर चक्का जाम कर दिया। बांस से बने पट्टे से दीवाल खड़ा कर लोगों ने आने जाने पर रोक लगा दिया। हालत यह है कि वाहनों की लंबी कतार लग गई है। मामले को लेकर मटियारी पंचायत के स्थानीय लोगों ने बताया कि ग्रामीणों का गुस्सा जायज है।
पिछले एक सप्ताह से बिजली गायब है। सिंगल फेज, पुराने व जर्जर तारों के कारण बार-बार शॉर्ट सर्किट की समस्या आ रही है। सूचना देने पर बिजली विभाग के कर्मी तो आते है लेकिन ठीक करने के महज एक से दो घंटे के अंदर फिर से बिजली गायब हो जाती है। पिछले एक सप्ताह से यहां के लोग बिना बिजली के रह रहे है।
हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह / गोविंद चौधरी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।