बिजली पोल में बांध कर युवक की निर्ममता पूर्वक पिटाई,एफआईआर दर्ज

बिजली पोल में बांध कर युवक की निर्ममता पूर्वक पिटाई,एफआईआर दर्ज
WhatsApp Channel Join Now
बिजली पोल में बांध कर युवक की निर्ममता पूर्वक पिटाई,एफआईआर दर्ज


बिजली पोल में बांध कर युवक की निर्ममता पूर्वक पिटाई,एफआईआर दर्ज


-जख्मी युवक के आवेदन पर आठ नामजद

पूर्वी चंपारण,10 अप्रैल(हि.स.)। जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के बरियरिया गांव में मंगलवार की देर रात एक युवक को चोर बताते हुए उसके हाथ-पैर बिजली के खंभा में बांधकर बुरी तरह मारपीट करने के मामले में बुधवार को एफआईआर दर्ज किया गया है,जिसमे आठ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। जख्मी युवक बरियरिया गांव के विजय लाल सहनी के पुत्र प्रदीप सहनी के आवेदन पर पुलिस ने कारवाई शुरू कर दी है

दर्ज एफआईआर में पीड़ित युवक ने बताया हैं कि रात्रि में संग्रामपुर चौक से बस पकड़ने के लिए घर से निकल कर जा रहा था, इसी बीच इमिलिया टोला गांव के ग्राम कचहरी कार्यालय के समीप चोर चोर कहते हुए कुछ लोगो ने उसे घेर कर रस्सी से बिजली के खंभे में बांध कर डंडा व लात से बुरी तरह पिटाई किया । जख्मी करने के बाद सभी आरोपी भाग निकले। नामजद अभियुक्त में कपिलदेव पड़ित ,बिट्टू पड़ित ,बाबूलाल पड़ित ,विनोद पड़ित सहित आठ लोग शामिल है।

थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही हैं। ।किसी को कानून हाथ मे लेने का अधिकार नही है।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story