नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता में बिहार ने जीता कुल पांच पदक,प्रीति कुमारी ने पाया कांस्य पदक

नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता में बिहार ने जीता कुल पांच पदक,प्रीति कुमारी ने पाया कांस्य पदक
WhatsApp Channel Join Now
नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता में बिहार ने जीता कुल पांच पदक,प्रीति कुमारी ने पाया कांस्य पदक


सहरसा,31 मार्च (हि.स.)।महिला व पुरुष नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता 28 से 30 मार्च को नोएडा दिल्ली में आयोजित किया गया, जिसमे खेल समापन के उपरांत बिहार को पांच पदक प्राप्त हुआ।वही बिहार के सहरसा जिले के जांबाज महिला पहलवान प्रीति कुमारी 55 किलोग्राम वजन में हरियाणा के सुरभि को हराकर कांस्य पदक मेडल प्राप्त किया। आजादी के बाद जिले में कुश्ती खेल में नेशनल प्रतियोगिता में पहला मेडल प्रीति कुमारी के द्वारा इतिहास लिखा गया। इससे पहले प्रीति कुमारी जिला स्तरीय से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में आठ गोल्ड,सात सिल्वर मेडल लेकर बिहार कुश्ती खेल में अव्वल रिकॉर्ड बनाया है जो जिले के लिए गर्व की बात है।

सहरसा जिला से अभी तक पांच महिला पहलवान, जबकि तीन पुरुष पहलवान नेशनल प्रतियोगिता में भाग ले चुके हैं। कम समय में कुश्ती खेल, जिले से राज्य स्तरीय होते हुए, नेशनल प्रतियोगिता में जांबाज पहलवानो ने, सहरसा जिला का देश में परचम लहराते हुए मान सम्मान बढ़ाया।

सहरसा कुश्ती संघ के सचिव नेशनल कोच हरेंद्र सिंह मेजर ने कहा जिले का एक मात्र कुश्ती खेल,भारोत्तोलन यानी वैट लिफ्टिंग खेल राज्य स्तरीय से नेशनल प्रतियोगिता में मेडल लाकर जिले का मान-सम्मान बढ़या। प्रीति कुमारी को आयुक्त नीलम चौधरी ,जिलाधिकारी वैभव चौधरी द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

इस ऐतिहासिक उपलब्धि के मौके पर कुश्ती संघ अध्यक्ष नितेंद्र नन्हे, संरक्षक डा बिजय शंकर,डा शैलेन्द्र कुमार,डा राकेश कुमार,डा रवि कुमार,डा बरुण कुमार,डा आर के सिंह, व्यापार संघ अध्यक्ष अर्जुन चौधरी,वरीय अधिवक्ता संतोष दत्ता,नगर निगम मेयर बेन प्रिया,उप मेयर गुड्डू हयात साथ ही जिले के सभी खेल संघ ने प्रीति कुमारी नेशनल कोच हरेंद्र सिंह मेजर को बधाई व शुभकामनाएं दी।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय

/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story