बिहार विधानसभा का बजट सत्र पांच फरवरी से होगा शुरू
पटना, 18 जनवरी (हि.स.)। बिहार विधानसभा के बजट सत्र की तारीख का एलान कर दिया गया है। बजट सत्र 5 फरवरी से 29 फरवरी तक चलेगा। इस संबंध में संसदीय कार्य विभाग की ओर से गुरुवार को अधिसूचना जारी की गयी है।
इस बजट सत्र में कुल 17 बैठक होंगी, जिसमें वित्तीय वर्ष 2024-25 के आय-व्यय को लेकर बिहार का बजट पेश किया जाएगा। इसके साथ-साथ सभी विभागों के बजट पेश किए जायेंगे। साथ ही इस दौरान राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी और बजट के आय व्यय पर चर्चा की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।