बिहार विधानसभा में स्पीकर ने विपक्षी सदस्यों को दी चेतावनी, रिपोर्टर टेबल पर आए तो होगी कार्रवाई
पटना, 26 जुलाई (हि.स.)। बिहार विधानमंडल के मॉनसून सत्र के आखिरी दिन शुक्रवार को दोनों सदनों (विधानसभा-विधानपरिषद) में जोरदार हंगामा हुआ। विधानसभा में विपक्षी सदस्य का व्यवहार इतना उग्र था कि अध्यक्ष नंदकिशोर यादव को गुस्सा आ गया। उन्होंने वेल में आ रहे सदस्यों को सख्त लहजे में चेतावनी दी कि यदि कोई भी सदस्य रिपोर्टर टेबल तक पहुंचा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
दरअसल, कल विपक्ष के वेल में किये गये उग्र प्रदर्शन से एक कर्मचारी घायल हो गया था। इसके बाद शुक्रवार को सदन में जैसे ही विपक्ष ने हंगामा शुरू किया वैसे ही अध्यक्ष ने भी तेवर सख्त कर लिये। अध्यक्ष के कड़े तेवर को देखकर विपक्षी दल के सदस्य भी वेल के बाहर ही नारेबाजी करते दिखे।
बिहार विधानसभा की सदन की कार्रवाई जैसे ही शुरू हुई बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर महागठबंधन के विधायक बैनर-पोस्टर लेकर वेल में जाकर प्रदर्शन करने लगे। विधायकों का कहना था कि विशेष राज्य का दर्जा देना होगा। महागठबंधन विधायक वेल में खड़े होकर नारे लगा रहे थे, जिसेक बाद स्पीकर बेहद गुस्से में आ गए और उन्होंने कहा कि रिपोर्टर टेबल को कुछ भी करने की कोशिश किए तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। सदन की कार्यवाही हंगामे के बीच चलती रही और उसके बाद विपक्ष ने सदन से वाकआउट कर दिया।
महागठबंधन विधायकों से स्पीकर अपनी-अपनी सीटों पर जाने के लिए कह रहे थे लेकिन महागठबंधन विधायक कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे। इस बीच वाम दल विधायक सत्यदेव राम स्पीकर से कहा कि आप हम महागठबंधन विधायकों को मौका नहीं देते। विपक्ष को बोलने नहीं दिया जाता। हम लोगों के मुद्दे पर चर्चा नहीं होती है। इस पर स्पीकर ने कहा कि प्रश्नोत्तर के बाद आप लोगों को समय देंगे। विधानसभा को हाईजैक करने की कोशिश मत करिए। नियम कानून से सदन चलेगा।
इससे पहले राजद के वरिष्ठ विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि बिहार को उसका हक हम लोग दिलवाकर रहेंगे। केंद्र सरकार ने बिहार को धोखा दिया है। बिहार का विकास तभी होगा जब विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा। ऐसे कैसे केंद्र सरकार ने संसद में कह दिया कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिल सकता है। इस मुद्दे पर हम लोग लड़ाई लड़ेंगे। नीतीश को इस मुद्दे पर साथ आना है तो आएं। हमलोग उनको आमंत्रण देने नहीं जा रहे हैं। बजट में बिहार के लिए कुछ भी खास नहीं है।
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी / चन्द्र प्रकाश सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।