बिहार,उत्तर-प्रदेश सीमा पर इन दिनों नेपाली गैंडा का चहलकदमी तेज

WhatsApp Channel Join Now
बिहार,उत्तर-प्रदेश सीमा पर इन दिनों नेपाली गैंडा का चहलकदमी तेज


पश्चिम चंपारण (बगहा),16 अक्टूबर (हि.स.)। वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में नेपाल से पहुंचे मेहमान गैंडा का चहलकदमी बिहार,उत्तर-प्रदेश सीमा पर वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के जंगल में बनी हुई है।

प्राप्त खबर के अनुसार गैंडा उत्तर-प्रदेश के सोहगी बरवा के निकट वीटीआर के वन क्षेत्र में चहलकदमी कर रहा है। जानकारी हो कि चले,की टाइगर रिजर्व में गैंडा नहीं पाया जाता है, किंतु टाइगर रिजर्व से सटे पड़ोसी देश नेपाल के चितवन राष्ट्रीय निकुंज से भटककर आने के उपरांत रविवार को टाइगर रिजर्व में उसकी उपस्थिति दर्ज की गई थी।

उसके बाद वन कर्मियों की टीम भेड़िहारी के वनपाल नवीन कुमार के नेतृत्व में लगातार गैंडे की चहलकदमी पर नजर रखे हुए हैं। इस सन्दर्भ में पूछे जाने पर वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र पदाधिकारी राजकुमार पासवान ने बताया कि बिहार यूपी सीमा के वन क्षेत्र में नेपाली गैंडा के चहलकदमी के संकेत मिल रहें हैं। गैंडे के पग मार्ग भी मिला है।वनकर्मी की टीम रात दिन नेपाली गैंडे का मॉनिटरिंग कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द नाथ तिवारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story