बिहार के दो आईपीएस का स्ठानांतरण, शिवदीप भेजे गए पटना
पटना, 09 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार पुलिस के दो आईपीएस अधिकारियों का आज देर शाम विभागीय स्थानांतरण किया गया है। पूर्णिया के आईजी शिवदीप वामनराव लाण्डे को पुलिस महानीरिक्षक (प्रशिक्षण) बनाया गया है जबकि राकेश राठी को पूर्णिया का आईजी के तौर पर स्थानांतरण किया गया है।
गृह विभाग की अधिसूचना के मुताबिक, भारतीय पुलिस सेवा के दो अधिकारियों का तबादला किया गया है। पुलिस महानिरीक्षक (प्रशिक्षण) पटना से 2003 बैच के आईपीएस अधिकारी राकेश राठी को पूर्णिया का आईजी बनाया गया है। दूसरी ओर, पूर्णिया के वर्तमान आईजी 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी शिवदीप वामनराव लाण्डे को पटना भेजा गया है। लांडे को पटना का पुलिस महानिरीक्षक (प्रशिक्षण) बनाया गया है।
उल्लेखनीय है कि शिवदीप वामनराव लांडे ने बीते दिनों भारतीय पुलिस सेवा से इस्तीफा दे दिया था। यह खबर हर किसी को चौंकाने वाली थी। इस बात की चर्चा सोशल मीडिया पर भी खूब होने लगी। हालांकि, उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया गया। पूर्णिया प्रक्षेत्र के आईजी शिवदीप लांडे का तबादला अब पटना किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।