बीपीएससी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों पर पुलिस का लाठीचार्ज

WhatsApp Channel Join Now
बीपीएससी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों पर पुलिस का लाठीचार्ज


पटना, 12 अगस्त (हि.स.)। बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (बीपीएससी) कार्यालय के बाहर सोमवार को टीआरई-3 में वन कैंडिडेट वन रिजल्ट की मांग को लेकर पटना की सड़कों पर उतरे शिक्षक अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया है। प्रदर्शनकारी शिक्षक अभ्यर्थियों को रोकने के लिए पुलिस ने जमकर लाठियां चटकाईं। पुलिस के समझाने के बाद जब वह नहीं मानें तो उन्हे भगाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।

तीसरे चरण की शिक्षक बहाली में शिक्षक अभ्यर्थी वन कैंडिडेट वन रिजल्ट की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि पहले और दूसरे चरण की शिक्षक बहाली में मल्टीपल रिजल्ट दिए गए थे, जिसकी वजह से हजारों पद खाली रह गए थे। शिक्षक अभ्यर्थियों का कहना है कि तीसरे चरण की शिक्षक बहाली में ऐसा नहीं होना चाहिए और इसीलिए अभ्यर्थी वन कैंडिडेट वन रिजल्ट की मांग कर रहे हैं।

अभ्यर्थियों की मांग है कि एक परीक्षार्थी का एक रिजल्ट जारी हो। हालांकि, बीपीएससी का कहना है कि वह एक कैंडिडेट का दो सीटों पर रिजल्ट देगा। माध्यमिक और उच्च माध्यमिक दोनों का रिजल्ट जारी किया जाएगा। अभ्यर्थियों को निर्णय लेना है कि वह माध्यमिक में जाएंगे या उच्च माध्यमिक में जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी / चन्द्र प्रकाश सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story