बिहार राज्य किसान सभा जिला कौंसिल की बैठक माकपा कार्यालय में संपन्न

बिहार राज्य किसान सभा जिला कौंसिल की बैठक माकपा कार्यालय में संपन्न
WhatsApp Channel Join Now
बिहार राज्य किसान सभा जिला कौंसिल की बैठक माकपा कार्यालय में संपन्न


बिहार राज्य किसान सभा जिला कौंसिल की बैठक माकपा कार्यालय में संपन्न


सहरसा,07 दिसंबर (हि.स.)। बिहार राज्य किसान सभा जिला कौंसिल सहरसा की बैठक माकपा जिला पार्टी कार्यालय शारदा नगर बटरहा में जिला संयुक्त सचिव डॉ रामरेख यादव की अध्यक्षता में गुरुवार को संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए किसान सभा महासचिव विनोद कुमार ने कहा सरकार की नीतियों के चलते देश किसान मजदूर अलग परेशान और छात्र नौजवान अलग परेशान हैं।

भाजपा सरकार ने किसान आन्दोलन में किए गए समझौते की एमएसपी को कानूनी दर्जा देंगे,2020 बिजली संशोधन बिल वापस आदि मांग पूरा करने कि बात कही थी लेकिन आज तक मांग पूरा नही किया। जिसके खिलाफ बिहार राज्य किसान सभा AIKS पूरे बिहार में बड़ी आन्दोलन करेंगे।

राज्य संयुक्त सचिव रणधीर यादव ने कहा भाजपा सरकार देश में गंगा यमुना संस्कृति को ध्वस्त करना चाहते हैं पुनः मनुस्मृति को लागू करना चाहते हैं।सभी सरकारी संस्थाओं को बड़े बड़े पूंजीपतियों के हाथ धीरे धीरे सौंप रही है। सरकार किसान की जमीन को छीनना चाहती है। जिसके खिलाफ बड़ी आन्दोलन करने कि जरूरत है।

जिला सचिव मिथिलेश सिंह ने कहा हर गांव में किसान सभा किसान सभा में हर किसान के साथ हर किसान को किसान सभा में शामिल होने का आवाहन किया। उन्होंने कहा किसान सभा स्वतंत्र संगठन है। इस संगठन में मास किसान को जोड़ने के लिए कमिटी का गठन करेंगें। खाद बीज किटनाशक दवा किसान पैक्स के माध्यम से किसान का खेत जोत उनके सभी फसलों का उचित मूल्य पर खरीद आदि उनके हक हुकुक के लिए किसान सभा के बैनर तले बड़ी आन्दोलन करेंगे। किसान सभा में जिला अध्यक्ष कृष्ण दयाल यादव, जिला संयुक्त सचिव डॉ रामरेख यादव, रमेश यादव,बद्री नारायण मंडल, गुरूदेव शर्मा, नैयर आलम, मो. नौशाद, शिवशंकर शर्मा, दिनेश साह,शकिल अहमद खां,यशोधर मंडल, विनोद यादव, व्यास प्रसाद यादव,केशव कुमार, जवाहर यादव, तोहिद आलम, कुलानन्द यादव सहित अन्य लोग आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story