छठे चरण में बिहार की आठ सीटों पर 55 प्रतिशत मतदान

छठे चरण में बिहार की आठ सीटों पर 55 प्रतिशत मतदान
WhatsApp Channel Join Now
छठे चरण में बिहार की आठ सीटों पर 55 प्रतिशत मतदान


पटना, 25 मई (हि.स.)। बिहार में शनिवार को लोकसभा चुनाव के छठे चरण में आठ सीटों पर हुए मतदान में कुल 55.45 प्रतिशत वोट पड़े। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में इन सीटों पर 58.47 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस प्रकार पिछली बार की तुलना में इस बार करीब तीन प्रतिशत मतदान कम हुआ है।

बिहार के सीईओ एचआर श्रीनिवास ने मतदान के बाद आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि छठे चरण में वाल्मिकी नगर में 58.25, प्रतिशत, पश्चिम चंपारण में 59.75 प्रतिशत, पूर्वी चंपारण में 57.30 प्रतिशत, शिवहर में 56.30 प्रतिशत, वैशाली में 58.50 प्रतिशत, गोपालगंज में 50.70 प्रतिशत, सीवान में 52.50 प्रतिशत और महराजगंज में 51.27 प्रतिशत मतदान हुआ।

इस चरण में पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह, सांसद संजय जायसवाल, जर्नादन सिंह सीग्रीवाल, वीणा देवी, पूर्व सांसद लवली आनंद, हेना शहाब, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहार चौधरी, रितू जायसवाल, विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला सहित 86 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई।

उल्लेखनीय है कि वाल्मीकिनगर में 10, पश्चिम चंपारण में 8, पूर्वी चंपारण में 12, शिवहर में 12, वैशाली में 15, गोपालगंज (सु) में 11, सीवान में 13 और महाराजगंज में पांच प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। सीवान में त्रिकोणीय मुकाबला है जबकि अन्य सात सीटों पर एनडीए एवं इंडिया गठबंधन में सीधा मुकाबला है।

हिन्दुस्थान समाचार/ गोविन्द/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story