बिहार सरकार के समाज कल्याण, मंत्री वाल्मीकिनगर भ्रमण पर पहुंचे

बिहार सरकार के समाज कल्याण, मंत्री वाल्मीकिनगर भ्रमण पर पहुंचे
WhatsApp Channel Join Now
बिहार सरकार के समाज कल्याण, मंत्री वाल्मीकिनगर भ्रमण पर पहुंचे


पश्चिम चंपारण (बगहा) , 02 जनवरी (हि.स.)। बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग के मंत्री मदन सहनी ने नव वर्ष के उपलक्ष्य में वाल्मीकिनगर भ्रमण पर सपरिवार पहुंचे।

वाल्मीकिनगर पहुंच उसकी सुंदरता को करीब से देख प्रफुल्लित हुए। इस मौके पर वाल्मीकिनगर विधान सभा के विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह,विधायक अनुमंडल प्रतिनिधि उमेश श्रीवास्तव, जदयू के प्रखंड उपाध्यक्ष लड्डू शर्मा सहित पुलिस बल मौजूद रहे।

मंत्री ने मंगलवार को वीटीआर में चिरकाल से अवस्थित बाबा कालेश्वर नाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर अपने तथा बिहार राज्य के कल्याण के लिए कमाना की। साथ ही उन्होंने पत्रकार वार्ता में बिहार सरकार के द्वारा कराए गए विकास कार्यों की सराहना करते हुए युवाओं को दिए जा रहे सरकारी नौकरी की बात बताई।बिहार में मुख्य मंत्री के कार्यकाल में सर्वांगीण विकास हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story