बिहारः पुलिस भर्ती की तैयारी के लिए दौड़ लगा रहे तीन युवकों को ट्रक ने कुचला, दो की मौत
पटना, 24 सितम्बर (हि.स.)। बिहार में रोहतास जिले के बिक्रमगंज-सासाराम मार्ग पर मंगलवार सुबह ट्रक से कुचलकर दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा संझौली थाना क्षेत्र के सोनी मठिया गांव के पास हुआ।
पुलिस के मुताबिक बिक्रमगंज-सासाराम पथ पर पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवक सड़क पर दौड़ लगा रहे थे। उसी दौरान एक अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। मृतकों की पहचान पकड़ी राजपुर के निवासी अनिल सिंह के 21 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार और जयराम सिंह के 21 वर्षीय पुत्र सत्येंद्र सिंह के रूप में हुई है। घायल की पहचान 12 वर्षीय प्रिंस कुमार के रूप में हुई है। घायल को बिक्रमगंज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और आरा-सासाराम मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। जाम की वजह से सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात पूरी तरह से ठप हो गया। मौके पर पहुंचे संझौली के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ), अंचलाधिकारी (सीओ) और थानाध्यक्ष ने आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की, जिसके बाद ग्रामीणों ने यातायात बहाल किया।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच के अनुसार ट्रक चालक दुर्घटना के बाद फरार हो गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।