रोहतास में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो की मौत, 6 घायल
- प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से लौटते वक्त घटी घटना
पटना, 25 मई (हि.स.)। बिहार के रोहतास जिले में शनिवार को अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई जबकि छह लोग घायल हुए हैं।
डेहरी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोयला डिपो स्थित बाबा धर्म कांटा के समीप शनिवार को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से लौट रहे फायर ब्रिगेड गाड़ी में पीछे से कंटेनर ने टक्कर मार दी। इस हादसा में एक की मौत हो गई है जबकि पांच घायल हो गए हैं। सभी घायलों का इलाज डेहरी के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर लिया है। दूसरी घटना करवंदिया काव नदी पुल के पास घटी, जिसमें एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई, वहीं एक महिला घायल हो गई है। देर शाम तक मृतक की पहचान नही हो पाई थी।
जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री के चुनावी कार्यक्रम से लौटने के दौरान अग्निशमन विभाग का दमकल संख्या बीआर 24 जीए 7760 अचानक खराब हो गई, जिसे बनाने का कार्य अग्निशमन विभाग के कर्मी कर रहे थे। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे कंटेनर संख्या एचआर 47 ई 2969 ने टक्कर मार दिया। टक्कर की आवाज सुन स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचकर महिला और पुलिस अग्निक को निकल डेहरी शंकर अस्पताल ट्रॉमा एवं डायलिसिस सेंटर पहुंचाया। चिकित्सक डा. जयप्रकाश सिंह ने घायल चंचल कुमारी 32 वर्ष मधुबनी, सुनील कुमार सफी 33 वर्ष मधुबनी, गौतम कुमार 30 वर्ष भागलपुर, कृष्णा पंडित 23 वर्ष सारण और विमल कुमार 32 जहानाबाद का इलाज किया जा रहा है। वही गंभीर रूप से घायल देवेंद्र पासवान 35 वर्ष कैमूर को नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनकी मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस ने घटनास्थल से कंटेनर ट्रक को जप्त कर लिया है।
अग्निशमन पदाधिकारी डेहरी अनिल कुमार ने बताया कि सभी अग्निक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली से ड्यूटी कर लौट रहे थे। इसी दौरान कोयला डिपो के समीप गाड़ी खराब हो गई, जिसे कर्मी बना रहे थे। इसी दौरान कंटेनर ने टक्कर मार दी। मुफस्सिल थाना प्रभारी विद्याभूषण ने बताया कि कंटेनर को जब्त कर लिया गया है। मृतक देवेंद्र पासवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ गोविन्द/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।