बिहार पुलिस के सेवारत कर्मियों को दुर्घटना पर 2.30 करोड़ रुपये तक की मिलेगी सहायता
पटना, 23 अगस्त (हि.स.)। बिहार पुलिस के सेवारत कर्मियों को अब दुर्घटना पर 2.30 करोड़ रुपये तक की सहायता मिलेगी। पहले जहां व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर 5 से 20 लाख तक था, जो इस साल जुलाई में बढ़कर 50 लाख तक हुआ था उसे इस विशेष सैलरी पैकेज में बढ़ाकर 1.5 करोड़ कर दिया गया है। साथ ही कई अतिरिक्त लाभ भी दिए जा रहे हैं। सब मिलाकर 2.30 करोड़ तक मिलने की सम्भावना है। इसके अतिरिक्त, हवाई दुर्घटना में मृत्यु पर 1.5 करोड़ रुपये का अतिरिक्त कवर भी प्रदान किया जाएगा।
इस बाबत पत्रकार वार्ता में एआईजी वेलफेयर विशाल शर्मा ,उपेन्द्र प्रसाद (पुलिस अधीक्षक, कार्मिक 1), शशि शेखर पुलिस अधीक्षक कार्मिक दो ने बताया कि समझौते को अंतिम रूप देने के लिए एक व्यापक सलाहकारी प्रक्रिया अपनाई गयी, जिसमें बिहार पुलिस के विभिन्न वरिष्ठ अधिकारियों, बिहार पुलिस एसोसिएशन और बिहार पुलिस मेन्स एसोसिएशन के सदस्यों से परामर्श किया गया। इस सैलरी पैकेज के माध्यम से न केवल सेवारत पुलिस कर्मी, बल्कि सेवानिवृत्त कर्मी और उनके परिवारजन भी लाभान्वित होंगे। पहले जहां व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर 5 से 20 लाख तक था, जो कि इस साल जुलाई में बढ़कर 50 लाख तक हुआ था उसे इस विशेष सैलरी पैकेज में बढ़ाकर 1.5 करोड़ कर दिया गया है और कई अतिरिक्त लाभ भी दिए जा रहे है, जो सब मिलाकर लगभग 2.30 करोड़ तक मिलने की सम्भावना है।
इसके अतिरिक्त, हवाई दुर्घटना में मृत्यु पर 1.50 करोड़ का अतिरिक्त कवर भी प्रदान किया जाएगा। कर्मियों के लिए स्थायी पूर्ण विकलांगता पर 1.50 करोड़ और आंशिक विकलांगता के लिए 1.50 करोड़ तक का कवर प्रदान किया जाएगा, जो विकलांगता के प्रतिशत पर आधारित होगा। आतंकवाद विरोधी या नक्सल विरोधी अभियानों में शामिल कर्मियों को 1.50 करोड़ का कवर मिलेगा। प्लास्टिक सर्जरी, बर्न्स, इंपोर्टेड दवाओं की लागत, एयर एम्बुलेंस कवर, और कोमा के बाद मृत्यु (48 घंटे बाद) के लिए 10 लाख तक का अतिरिक्त कवर प्रदान किया जाएगा।
इस वर्ष पहली बार 20 लाख का टर्म लाइफ इंश्योरेंस भी शामिल किया गया है, जो आत्महत्या को भी कवर करेगा (बशर्ते 12 महीने से अधिक की सेवा हो)। शून्य बैलेंस खाता, मुफ्त डेबिट और क्रेडिट कार्ड, लॉकर शुल्क पर 50 प्रतिशत की छूट और कम से कम ब्याज दर पर लोन सुविधाएं शामिल हैं। कर्मियों को पर्सनल लोन, वेतन ओवरड्राफ्ट (3 लाख तक) और डीमैट खाते की वार्षिक रख-रखाव शुल्क की पूरी छूट भी मिलेगी।
सेवानिवृत्त कर्मियों के लिए 75 लाख का बीमा कवर होगा, जिसमें स्थायी पूर्ण और आंशिक विकलांगता के लिए भी 75 लाख तक का कवर शामिल है। सेवानिवृत्त कर्मियों और उनके परिवारजनों के लिए शून्य बैलेंस खाते की सुविधा, मुफ्त डेबिट और क्रेडिट कार्ड और पर्सनल लोन की सुविधा भी उपलब्ध होगी। इसके अलावा सेवानिवृत्त कर्मियों को लॉकर शुल्क पर 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। सेवानिवृत्त कर्मियों के बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए 7.5 लाख का कवर और बेटियों की शादी के लिए भी 7.5 लाख तक का कवर मिलेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी / चन्द्र प्रकाश सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।