बिहार के मुजफ्फरपुर में नाव पलटने से दो लोगों की मौत
पटना, 04 सितम्बर (हि.स.)। बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र अन्तर्गत कलवारी गांव में गंडक नदी में नाव पलटने से बुधवार को दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार को स्थानीय लोगों ने बचा लिया। इस घटना की सुचना नजदीकी थाने की पुलिस को दे दी गई है।
पुलिस के मुताबिक मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र के कलवारी गांव में लगभग आधा दर्जन लोग एक नाव पर सवार होकर जमीन मापी के लिए बूढ़ी गंडक नदी को पार कर रहें थे। इसी दौरान अचानक नाव अनियंत्रित होकर बीच नदी में ही पलट गयी, जिसके बाद नाव पर सवार सभी लोग बूढ़ी गंडक नदी में डूबने लगे। इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा चार लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया लेकिन तबतक दो लोगों की पानी में डूबने से मौत हो गई। पानी में डूबने से कलवारी गांव निवासी दो भाइ डॉ अदित्य कुमार चौधरी और पूर्व सैनिक विद्यानंद चौधरी की मौत हो गई है। इस घटना के बाद इलाक़े में हड़कंप मच गया। इस घटना के बाद परिजनों के बीच चीख पुकार मच गई।
घटना को लेकर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने जिला प्रशासन से मांग की है कि पीड़ितों को तत्काल सरकारी सहायता दी जाए। उन्होंने कहा कि कांटी थाना क्षेत्र के कालबारी क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन लोग एक नाव पर सवार होकर ज़मीन मापी के लिए बूढ़ी गंडक नदी को पार कर रहें थे। इसी बीच नाव दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, जिसमे स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए चार लोगो को बचा लिया गया जबकि इस दौरान पानी में डूबने से कलवारी गांव निवासी आदित्य चौधरी और विद्यानंद चौधरी की मौत हो गई है।
मामले को लेकर अजीत कुमार ने जिला प्रशासन से मांग की है कि तत्काल जिला प्रशासन के तरफ़ से दोनो परिवार को जो सरकारी सहायता होती हैं उसे मुहैया कराई जाए।
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।