बागमती नदी के जलस्तर में वृद्धि से कटरा पीपापुल से चार पहिया वाहनों का आवागमन बंद

WhatsApp Channel Join Now
बागमती नदी के जलस्तर में वृद्धि से कटरा पीपापुल से चार पहिया वाहनों का आवागमन बंद


पटना, 01 अगस्त (हि.स.)। नेपाल में लगातार बारिश की वजह से बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के कटरा प्रखंड में बागमती नदी पर बनाए गए पीपापुल पर चार पहिया वाहनों का आवागमन नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण बंद कर दिया गया है।

नदियों के जलस्तर बढ़ने से कई इलाकों में आवागमन की भी समस्या बढ़ने लगती है। कटरा प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने वाली मुख्य पीपापुल के चारों और बागमती नदी का पानी फैलने से पीपापुल पर चार पहिया वाहनों का आवागमन बंद है। हालांकि मोटर साइकिल और अन्य दो पहिया वाहन और पैदल लोग जैसे तैसे आवागमन करने को मजबूर है। नदी के जलस्तर बढ़ने से न सिर्फ आवागमन की समस्या उत्पन्न हो गई, बल्कि बाढ़ के खतरे को लेकर एक बार फिर से चिंता बढ़ा दी है।

बागमती नदी के जलस्तर बढ़ने से मुजफ्फरपुर के कई प्रखंडों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगाता है। हालांकि अभी बाढ़ जैसी स्थिति तो नहीं है लेकिन जलस्तर के बढ़ने से कही न कही ग्रामीणों की चिंता बढ़ती दिख रही है। जिला प्रशासन संभावित बाढ़ के खतरे को देखते हुए अलर्ट पर है, और लगातार बांध, तटबंधों और रिंग बांध का निरीक्षण कर रही है। साथ ही संबंधित पदाधिकारियों को क्षतिग्रस्त तत्बन्धो को दुरुस्त करने का निर्देश भी जारी कर रखा है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी / चंदा कुमारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story