बिहार में जनता का सुन्दर राज लाए बिना नहीं रुकेंगे प्रशांत किशोर:संजय ठाकुर

बिहार में जनता का सुन्दर राज लाए बिना नहीं रुकेंगे प्रशांत किशोर:संजय ठाकुर
WhatsApp Channel Join Now
बिहार में जनता का सुन्दर राज लाए बिना नहीं रुकेंगे प्रशांत किशोर:संजय ठाकुर


-मधुबनी जिले में जारी है पीके की पदयात्रा, उमड़ रही भीड़

-अब तक चौबालीस सौ गांवों की हो चुकी है पदयात्रा

पूर्वी चंपारण,23 नवंबर(हि.स.)।जन सुराज के प्रणेता प्रशांत किशोर का संकल्प है कि जबतक बिहार में जनता का सुन्दर राज स्थापित न हो जाए तब तक वे चैन से नहीं बैठेंगे। उक्त जानकारी गुरुवार को मोतिहारी प्रवास पर पहुंचे जन सुराज के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय कुमार ठाकुर ने दी है।

ठाकुर ने कहा है कि प्रशांत किशोर की पदयात्रा निरंतर जारी है। जहां वे गांव-गांव में पैदल चल कर पहुंच रहे हैं और लोगों की समस्याओं को अपनी नज़रों से देख-समझ रहे हैं। श्री ठाकुर ने कहा कि जिस तरह आम लोगों की भीड़ पदयात्रा के दौरान प्रशांत किशोर को देखने - सुनने आ रही है उससे यह साबित हो रहा है कि पिछले बत्तीस वर्षों के लालू-नीतीश और भाजपा राज से जनता त्राहि-त्राहि कर रही है तथा बदलाव के लिए बेचैन है। प्रशांत किशोर पिछले साल दो अक्तूबर गांधी जयंती के दिन से पश्चिम चंपारण जिले के भीतिहरवा गांधी आश्रम से अपनी यह पदयात्रा शुरू की थी जो पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, गोपालगंज, सीवान, छपरा, वैशाली, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी जिलों में पूरी करते हुए फिलहाल मधुबनी जिले में जारी है।

इस चौदह महीने में प्रशांत किशोर ने उत्तर बिहार के ग्यारह जिलों के 34 अनुमंडलों,194 प्रखण्डों और 89 विधानसभा क्षेत्रों के करीब 44 सौ गांवों की पदयात्रा पूरी की है जहां जनता से उनके घरों तक पहुंच कर सीधे जुड़ने और उनकी समस्याओं को स्वयं समझने देखने का काम किया है। महात्मा गांधी,डॉ भीमराव अम्बेडकर, राममनोहर लोहिया,लोक नायक जयप्रकाश तथा जन नायक कर्पूरी ठाकुर की समाजवादी सोंच को अपने चिंतन में शामिल कर प्रशांत किशोर इस यात्रा के माध्यम से समाज के सभी वर्गों के लोगों को एकजुट करने तथा जात-पात और धर्म -मजहब से ऊपर उठने का आह्रान कर रहे है,ताकि बिहार के लोग अपने बच्चों के सुन्दर भविष्य के लिए जागरूक हो सके और संगठित होकर बिहार की भ्रष्टाचारी, जन विरोधी और जातिवादी सत्ता को उखाड़ फेंके।

मौके पर जिला अध्यक्ष वीर प्रसाद महतो, महासचिव जयमंगल कुशवाहा,जिला मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी रवीश मिश्रा, जिला प्रवक्ता डॉ मंजर नसीम, ईं अजय कुमार आजाद, कार्यालय प्रभारी अरुण तिवारी समेत कई जन सुराजी साथी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story