दस साल में बढी बेरोजगारी,रोजगार के मुद्दे विफल केन्द्र सरकार:आनंद मोहन



-पताही की धरती पर हुआ भव्य स्वागत
- गांधी की स्मृति स्थल पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
पूर्वी चंपारण,26 मई(हि.स.)।सोलह वर्ष जेल में सजा काटने के बाद मोतिहारी पहुंचे पूर्व सांसद आनंद मोहन भाजपा पर जमकर बरसे।
उन्होने पताही के सिंगहेश्वर सेमिनरी हाई स्कूल के खेल मैदान आयोजित अभिनंदन समारोह को करते हुए कहा कि मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल है। यही कारण है कि प्रत्येक दिन चोरी, डकैती, हत्या जोरो पर है। खास बात है कि बेरोजगारी चरम पर है। बिहार की वर्तमान सरकार लोगों को रोजगार देने में लगी है। हालांकि यह दुखद है कि बिहार के लोग पलायन कर दूसरे राज्य में भटकने को मजबूर हैं। वर्तमान समय में किसानो की हालत लचर गई है। लोग किसानी छोड़ दुसरे काम में जुटने को आतुर हैं। आने वालो दिनो में भाजपा का इस सुबे से सफाया होगा। आपने जिस प्यार का इजहार किया है उसका परिणाम वोट के वक्त सामने आना चाहिए। इसके पूर्व फ्रेड्स आॅफ आनंद के महासचिव सुभाष सिंह को सोने की मुकुट पहना कर भव्य स्वागत किया। जबकि मौके पर विधि मंत्री डाॅ. शमीम अहमद पूर्व सांसद लवली आनंद, एमएलसी महेश्वर सिंह, सुगौली विधायक शशि सिंह, कल्याणपुर मनोज यादव, शिवहर चेतन आनंद, पूर्व मंत्री दसई चैधरी, पूव विधायक लक्ष्मी नारायण यादव एवं अन्य कई नेता मोजूद थे।इसके पूर्व उन्होने शहर के गांधी संग्राहलय स्थित बापू की स्मृति स्तंभ पर पुष्प अर्पित कर उन्हे नमन किया। इस अवसर पर भारी संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।