बिहार केसरी डा.श्रीकृष्ण सिंह को भारत रत्न के असली हकदार:सेवा मंडल
-बिहार केसरी डा.श्रीकृष्ण सिंह की पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि
पूर्वी चंपारण,31 जनवरी(हि.स.)। बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री बिहार केशरी श्रीकृष्ण सिंह की पुण्यतिथि पर बुधवार को भूमिहार ब्राह्मण छात्रावास स्थित श्रीबाबू की आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई,साथ ही उन्हे भारत रत्न देने की मांग की गई।
श्रीकृष्ण सिंह सेवा मंडल के तत्वावधान में आयोजित श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता सेवा मंडल के अध्यक्ष राय सुन्दर देव शर्मा ने किया।मौके पर उन्होने कहा कि श्री बाबू आधुनिक बिहार के निर्माता ही नहीं बल्कि शिल्पकार थे। उनके कुशल नेतृत्व में ही बिहार में विकास की आधारशिला रखी गई। उद्योगों का जाल बिछा और शैक्षणिक गुणवत्ता का विकास हुआ।
शिक्षाविद आलोक शर्मा ने कहा कि बिहार केशरी के नेतृत्व में नेतरहाट विद्यालय की स्थापित किया गया। वे सही अर्थो में समाजिक न्याय के पुरोधा थे।उनके नेतृत्व में ही देवघर मंदिर में दलितों का प्रवेश कराया गया। समाजिक विरोध के बावजूद जमींदारी उन्मूलन हुआ। इसके साथ अनेक वक्ताओ ने उनके कृतित्व और व्यक्तिव पर बोलते हुए बिहार केशरी को भारतरत्न देने की मांग किया।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।