बिहार के जहानाबाद में नदी में डूबकर तीन बच्चों की मौत पर सीएम ने जताया शोक
पटना, 14 अगस्त (हि.स.)। बिहार में जहानाबाद जिले के टेहटा थाना क्षेत्र के बागवार गांव में बुधवार को नदी में नहाने के दौरान डूबकर तीन बच्चों की हुई मौत पर सीएम ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दुर्घटना काफी दुःखद है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रूपये की अनुग्रह राशि अविलम्ब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
पुलिस के मुताबिक पांच बच्चें स्कूल की छुट्टी के बाद साथ नहाने गए थे। इनमें से तीन बच्चे नदी में नहाने के लिए कूद गए, जबकि दो बच्चे नदी के किनारे पर रुक गए। तीनों को डूबता देख दोनों ने ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। दोनों बच्चों ने गांव पहुंचकर हो हल्ला करके लोगों को घटना की सूचना दी। फिर फौरन स्थानीय गोताखोरों की मदद से लापता बच्चों की तलाश शुरू कर दी गई। काफी मशक्कत के बाद दो बच्चों के शव को बाहर निकाला गया, जबकि एक बच्चा अभी भी लापता है। उसकी तलाश की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी / चंदा कुमारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।