बिहार गृह रक्षा वाहिनी ने मनाया 79वां स्थापना दिवस, मुख्य अतिथि शोभा अहोटकर ने किया परेड का निरीक्षण

WhatsApp Channel Join Now
बिहार गृह रक्षा वाहिनी ने मनाया 79वां स्थापना दिवस, मुख्य अतिथि शोभा अहोटकर ने किया परेड का निरीक्षण


body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Consolas;font-size:11pt;}

पटना, 6 दिसंबर (हि.स.)। बिहार गृह रक्षा वाहिनी का 79वां स्थापना दिवस समारोह गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएं की महानिदेशक-सह-महासमादेष्टा शोभा अहोटकर थीं, जिन्होंने परेड की सलामी ली और विभिन्न टुकड़ियों का निरीक्षण किया।

समारोह को संबोधित करते हुए शोभा अहोटकर ने कहा कि पहले प्रशिक्षण की कमी के कारण गृहरक्षक अधिकारियों और कर्मियों को कमतर समझा जाता था, लेकिन अब बेहतर प्रशिक्षण व्यवस्था की वजह से उनके कार्यों की प्रशंसा हो रही है।

उन्होंने अग्निशमन विभाग में हुए सुधारों का उल्लेख करते हुए कहा कि विश्‍वासरैया भवन में आग लगने के दौरान उचित संसाधनों की कमी महसूस हुई थी। उसी अनुभव के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विभाग के आधुनिकीकरण को मंजूरी दी, जिसके बाद विभाग को आधुनिक वायरलेस सिस्टम, अग्निशमन वाहन और अन्य आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं।

महानिदेशक ने नव-नियुक्त गृहरक्षकों को अनुशासन का पालन करने की नसीहत देते हुए कहा कि वाहिनी की गरिमा बनाए रखना सभी का कर्तव्य है। उन्होंने कर्मियों के कार्य और सहयोग के लिए धन्यवाद भी दिया।

कार्यक्रम के अंत में यूनियन के पदाधिकारियों ने महानिदेशक का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया और आभार जताया।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुरभित दत्त

Share this story