कटिहार से पूर्णियाँ के लिए पिंक बस सेवा की शुरुआत
कटिहार, 10 जनवरी (हि. स.)। बिहार सरकार के परिवहन विभाग एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कटिहार जिला से पूर्णियाँ के लिए दो पिंक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये बसें केवल महिलाओं के लिए हैं और इनमें उनकी सुरक्षा और सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है।
इन बसों में पैनिक बटन, वीएलटीडी, एसएलडी और महिला कंडक्टर की व्यवस्था है। साथ ही, फर्स्ट एड और सेनिटरी पैड की भी सुविधा है। इन बसों का भाड़ा आम बसों की तुलना में 5 रुपये कम रखा गया है, जिससे महिलाओं को सस्ती और सुविधाजनक यात्रा का अवसर मिलेगा।
मंत्री ने कहा कि अगर ये बसें सफल होती हैं तो भविष्य में और भी प्रखंडों में ऐसी सेवाएं शुरू की जाएंगी। उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया।
इस अवसर पर कटिहार सदर के विधायक तारकिशोर प्रसाद, कोढा की विधायक कविता पासवान, प्राणपुर की विधायक निशा सिंह, जिलाधिकारी, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, जिला परिवहन पदाधिकारी, अपर जिला परिवहन पदाधिकारी, मोटरयान निरीक्षक, सभी प्रवर्त्तन अवर निरीक्षक और जिला परिवहन कार्यालय के सभी कर्मी उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह

