बिहार दिवस समारोह की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन की हुई बैठक



बिहार दिवस समारोह की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन की हुई बैठक


अररिया 13मार्च(हि.स.)। बिहार दिवस समारोह, 2023 के आयोजन की पूर्व तैयारी को लेकर समाहरणालय स्थित आत्मन सभागार में डीएम इनायत खान की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक हुई। बैठक में 22 मार्च को कार्यक्रम की शुरुआत जल-जीवन-हरियाली, बाल-विवाह निषेध, दहेज-प्रथा उन्मूलन, नशा मुक्ति पर आधारित प्रभात-फेरी से होगा। साथ ही मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा जल-जीवन-हरियाली,मद्य निषेध विषय पर निबंध भाषण पेंटिंग प्रतियोगिता कराये जाने का निर्णय लेते हुए डीईओ को निर्देशित किया गया।

मुख्य कार्यक्रम हाई स्कूल में होगा, जिसमें विभिन्न स्पर्धाओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा। बैठक में समाहरणालय स्थित सभी सरकारी भवनों की साज-सज्जा एवं लाइटिंग कराने का हेतु जिला नजारत उप समाहर्ता अररिया को निदेशीत किया गया। साथ ही संबंधित अनुमंडल प्रखण्ड अंचल एवं अन्य सरकारी भवनों की लाइटिंग की जिम्मेदारी संबंधित कार्यालय प्रधान को दी गई। दो बजे अपराह्न से नेताजी सुभाष स्टेडियम, अररिया में फैन्सी बॉलीबाल एस०एस०बी० बनाम पुलिस एकादश एवं फुटबॉल प्रशासन बनाम पत्रकार एवं अन्य एकादश मैच कराने का निर्णय लिया गया।

विजेता टीम को मुख्य कार्यक्रम स्थल हाई स्कूल, अररिया में सम्मानित किया जायेगा।उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा, अररिया को जिलाधिकारी द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों के बीच भी खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित कराने का निर्देश दिया गया। कर्मियों के सम्मान/पुरस्कार हेतु बैठक में एक चयन कमेटी गठित करने का निर्णय लिया गया। मुख्य कार्यक्रम स्थल हाई स्कूल, अररिया के प्रांगण में विभिन्न विभागों यथा- शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, डीआरडीए, जिला प्रोगाम कार्यालय (आईसीडीएस), लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, मत्स्य, नगर परिषद, अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय, सामाजिक सुरक्षा, जीविका, कल्याण कार्यालय, श्रम कार्यालय एवं विद्युत कार्यालय तथा परिवहन कार्यालय आदि द्वारा अपने-अपने कार्यक्रमों से सम्बंधित विषय पर स्टॉल लगाने का निर्देश दिया गया।

मुख्य कार्यक्रम स्थल हाई स्कूल संध्या वेला कलाकारों और स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा। वही इससे पूर्व सरकारी कल्याणकारी योजनाओं के लाभुकों के बीच वितरण का कार्यक्रम तय की गई है। बैठक में डीडीसी मनोज कुमार, एडीएम राज मोहन झा सहित जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story