वॉक फोर बेगूसराय और प्रभात फेरी के साथ होगा बिहार दिवस का आगाज

बेगूसराय, 14 मार्च (हि.स.)। बेगूसराय में बिहार दिवस की तैयारी काफी तेज हो गई है। मंगलवार को डीएम रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में समाहरणालय परिसर स्थित कारगिल विजय सभा भवन में बिहार दिवस के अवसर पर 22 एवं 23 मार्च को जिलास्तरीय कार्यक्रमों के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षात्मक बैठक की गई।
समीक्षा के दौरान डीएम ने जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों की रूपरेखा एवं उससे संबंधित आवश्यक तैयारियों के संबंध में जानकारी ली तथा उप विकास आयुक्त को दो दिवसीय कार्यक्रम की स्पष्ट रूपरेखा एवं मिनट-टू-मिनट तैयार करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी कार्यक्रमों में बिहार दिवस-2023 के लिए निर्धारित थीम ''युवा शक्ति बिहार की प्रगति'' को प्रमुखता से शामिल करने का निर्देश दिया।
डीएम ने इस अवसर पर जिले के सभी चौक-चौराहों, महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों, बस स्टैंड एवं सार्वजनिक स्थानों की समुचित साफ-सफाई कराने के साथ-साथ जिला के सभी सरकारी भवनों को भी सजाने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया। कार्यक्रम स्थलों पर शुद्ध पेयजल के लिए पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता एवं नगर आयुक्त तथा अपने-अपने क्षेत्रों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने का निर्देश विद्युत आपूर्ति प्रमंडल को दिया।
अग्निशमन पदाधिकारी एवं सिविल सर्जन को आपातकाल के लिए फायर बिग्रेड टीम तथा एंबुलेंस तैयार रखने का निर्देश दिया। बिहार दिवस के अवसर पर आम जनों में व्यापक जागरूकता तथा उनकी भागीदारी के लिए जिला जन संपर्क पदाधिकारी को विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर बिहार दिवस पर आधारित कार्यक्रमों पर आधारित फ्लैक्स लगाने करने का निर्देश दिया गया है। बिहार दिवस से संबंधित बैनर विभिन्न पेट्रोल पंपो पर लगवाने के साथ ही आयोजन के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए प्रमुख सार्वजनिक स्थलो पर फ्लैक्स और बैनर आदि लगाने का निर्देश दिया गया है।
डीएम ने जिले के जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, मीडिया प्रतिनिधियों सहित गणमान्य को कार्यक्रम में आमंत्रित किए जाने के संबंध में भी दिशा-निर्देश दिया। 22 मार्च को प्रभात फेरी एवं वॉक फोर बेगूसराय, वृहत वृक्षारोपण कार्यक्रम, रंगोली एवं पेंटिंग प्रतियोगिता, रक्तदान शिविर एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा 23 मार्च को भी सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में विचार-विमर्श किया गया है। बिहार दिवस के अवसर पर जिलास्तरीय मुख्य समारोह का उद्घाटन 22 मार्च को गांधी स्टेडियम में प्रस्तावित है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।