दरभंगा ग्रामीण एसपी काम्या मिश्रा का इस्तीफा
पटना/दरभंगा, 05 अगस्त (हि.स.)। बिहार की तेज तर्रार भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी व दरभंगा की ग्रामीण एसपी काम्या मिश्रा ने सोमवार को नौकरी से इस्तीफा दे दिया है। लेडी सिंघम के नाम से जानी जाने वाली काम्या मिश्रा ने निजी कारणों से इस्तीफा दिया है। इस्तीफे की कॉपी उन्होंने पुलिस मुख्यालय भेजा है। हालांकि, पुलिस मुख्यालय ने अभी इस्तीफे को मंजूरी नहीं दी है।
काम्या मिश्रा ओडिशा की रहने वाली हैं। वो बचपन से ही पढ़ने-लिखने में तेज थीं। 12वीं की परीक्षा 98 फीसदी अंक से पास करने के बाद उन्होंने पहले ही अटेम्प्ट में 2019 में यूपीएससी की परीक्षा पास की। 172वीं रैंक हासिल करने के बाद 22 साल की उम्र में वो आईपीएस बनीं। शुरुआत में उन्हें हिमाचल कैडर मिला लेकिन फिर उन्होंने अपना ट्रांसफर बिहार कैडर में ले लिया। काम्या मिश्रा के पति अवधेश सरोज भी आईपीएस हैं। ईआईटी बॉम्बे से बीटेक अवधेश सरोज 2021 बैच के बिहार कैडर के पुलिस अधिकारी हैं।
दरभंगा में बिहार के पूर्व मंत्री व विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या मामले की जांच की जिम्मेदारी काम्या मिश्रा को सौंपी गयी थी। काम्या मिश्रा ने इस हाई प्रोफाइल मर्डर केस का पर्दाफाश किया था, जिसके बाद से वो लगातार सुर्खियों में बनी रही थी।
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी / चन्द्र प्रकाश सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।