बिहार सिविल सर्विसेज फाउंडेशन ने प्रतियोगी छात्रों को प्रशस्ति पत्र दिया

बिहार सिविल सर्विसेज फाउंडेशन ने प्रतियोगी छात्रों को प्रशस्ति पत्र दिया
WhatsApp Channel Join Now
बिहार सिविल सर्विसेज फाउंडेशन ने प्रतियोगी छात्रों को प्रशस्ति पत्र दिया


सहरसा,16 दिसम्बर (हि.स.)। बिहार सिविल सर्विसेज फाउंडेसन द्वारा बीपीएससी प्रतियोगिता नि:शुल्क मार्गदर्शन क्लासेज के छात्र-छात्राओं के बीच शैक्षणिक विकास में पत्रकारिता की भूमिका तथा प्राचीन क्ले स्टेच्यू के तर्ज पर आज के संदर्भ में मूर्तियां बनाने का टास्क दिया गया था।

मूर्तिकला विधा की प्राप्त मूर्तियों के मूल्यांकन के लिए लक्षमिनियां के मूर्तिकार भोगेन्द्र शर्मा को आमंत्रित किया गया था। उनके द्वारा मूर्तियों की कलात्मक के आधार पर प्रथम,द्वितीय,तृतीय व श्रेष्ठ घोषित किया गया।साथ ही परिचर्चा में शामिल छात्र छात्राओं से प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान भूमि सुधार उपसमाहर्ता सदर सहरसा ललित कुमार सिंह द्वारा उनकी प्रस्तुतियों के आधार पर प्रदान किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story