बिहार बॉक्सिंग टीम गोवा रवाना, टीम के मेनेजर बने बबन झा

WhatsApp Channel Join Now
बिहार बॉक्सिंग टीम गोवा रवाना, टीम के मेनेजर बने बबन झा


कटिहार, 28 अक्टूबर (हि.स.)। गोवा में आयोजित 37वीं नेशनल गेम्स में भाग लेने के लिए बिहार बॉक्सिंग टीम शनिवार को पटना से रवाना हुई। गोवा में बॉक्सिंग प्रतियोगिता आगामी 01 नवंबर से 08 नवंबर तक होना है।

इस संदर्भ में बिहार बॉक्सिंग संघ के सचिव राजीव कुमार सिंह ने बताया कि नेशनल बॉक्सिंग गेम्स में भाग लेने वाले बॉक्सिंग टीम का मैनेजर बबन कुमार झा एवं कोच व्यास चौधरी को बनाया गया है। जबकि बिहार से उक प्रतियोगिता में रेफरी के रूप में अंजनी एवं खिलाड़ी के रूप में मुरली कुमार शामिल हो रहे हैं।

कटिहार जिला क्रीड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि बबन कुमार झा प्रदेश भाजपा के क्रीड़ा प्रकोष्ठ के सहसंयोजक के साथ-साथ बिहार बॉक्सिंग संघ के उपाध्यक्ष भी हैं। बिहार बॉक्सिंग टीम में शामिल सभी को पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, विधान पार्षद अशोक अग्रवाल, पूर्व सांसद निखिल कुमार चौधरी, विधायक निशा सिंह, कविता पासवान, पूर्व विधान पार्षद राजवंशी सिंह, पूर्व विधायक विभाष चौधरी, जिला अध्यक्ष मनोज राय, लखी महतो, फुटबॉल संघ दिलीप कुमार शाह, ताइक्वांडो के अध्यक्ष मनोज सिंह, टेबल टेनिस के सचिव जयप्रकाश शर्मा, बैडमिंटन के सचिव संजीव सिंह, अनंत भारती, सतीश कुशवाहा, कटिहार जिला क्रीड़ा प्रकोष्ठ के संयोजक अमित कुमार अमित गौरव, पंकज पासवान, संतोष राय, अंजय राय सोनू खान सुमन सिंह ने बिहार बॉक्सिंग टीम को बधाई एवं बिहार टीम अच्छा प्रदर्शन करें इसकी शुभकामनाएं दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/विनोद/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story