बिहार के बेतिया में दूषित भोजन खाने से सैकड़ों बच्चे हुए बीमार
बेतिया, 08 दिसम्बर (हि.स.)। बिहार में पश्चिम चम्पारण जिले के मझौलिया ब्लॉक अंतर्गत परसा पंचायत स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय परसा बाबू टोला में शुक्रवार को मध्याह्न भोजन बच्चों के लिए काफी दुखदायी साबित हो गया। भोजन करते ही सैकड़ो से अधिक बच्चे पेट दर्द उल्टी चक्कर आना जैसी बीमारियों से ग्रसित हो गए तथा तड़पने लगे।
यह देख विद्यालय में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया । दर्जनों से अधिक बच्चों की गंभीर स्थिति देख यह खबर आग की तरह चारों तरफ फैल गई। अभिभावक दौड़कर विद्यालय में पहुंचे । बच्चों की स्थिति गंभीर देख प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मझौलिया ने थाना मझौलिया सरकारी अस्पताल को सूचित किया । साथ ही निजी गाड़ियों से दर्जनों बच्चों को मझौलिया सरकारी अस्पताल में भेजा गया।
सूचना पाकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमार अनुभव, मुखिया पुतुल ठाकुर विद्यालय में पहुंचे और अभिभावकों को शांत कराते हुए पीड़ित छात्रों को अस्पताल भिजवाने का काम किया। सूचना पाकर सरकारी अस्पताल का दो एंबुलेंस विद्यालय में पहुंचकर छात्रों को अस्पताल लाया । जहां छात्र इलाज रत है। वहीं अभिभावकों द्वारा अपने स्तर से प्रयास कर बच्चों को अस्पताल भिजवाया गया।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका पूनम कुमारी ने बताया कि एनजीओ द्वारा विद्यालय में भोजन कि आपूर्ति की जाती है । आज जैसे ही छात्रों ने भोजन शुरू किया छात्रों में बेचैनी पेट दर्द चक्कर आना उल्टी आदि की समस्या उत्पन्न हो गई तथा देखते ही देखते स्थिति काफी गंभीर हो गई।
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि भोजन की गुणवत्ता की जांच की जाएगी तथा एनजीओ के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी । आक्रोशित अभिभावकों ने बताया कि जब तक विद्यालय में मध्यान भोजन बनता था कोई समस्या नहीं होती थी । लेकिन जब से एनजीओ के माध्यम से विद्यालय में खाना आपूर्ति किया जा रहा है तभी से बच्चों के बीच तरह-तरह की बीमारी देखने को मिल रही है। आए दिन दूषित भोजन आपूर्ति की जा रही है जिसका कुप्रभाव बच्चों पर पढ़ रहा है।
आक्रोशित अभिभावकों ने एनजीओ के माध्यम से विद्यालय में खाना आपूर्ति बंद करने और विद्यालय में ही मध्यान भोजन संचालित करने की मांग की है। फिलहाल इस घटना ने परसा पंचायत में हलचल मचा दिया है। छात्रों के रोते बिलखते परिजन सरकारी अस्पताल में भाग दौड़ कर रहे हैं। पुलिस विद्यालय में कैंप कर रही है। बताया जाता है कि भोजन में दूषित पदार्थ मिलाए जाने के कारण भोजन विषाक्त हो गया है ।
हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक
/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।