केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर हमले के प्रयास में सहजादु जमा गिरफ्तार
पटना, 31 अगस्त (हि.स.)। बिहार में बेगूसराय जिले के बलिया में जनता दरबार समाप्त कर बाहर निकलने के बाद प्रखंड कार्यालय के पास केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर हमले का प्रयास शनिवार को किया गया। इस मामले में पुलिस ने बलिया के आप नेता सहजादु जमा उर्फ सैफी को गिरफ्तार किया है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि बलिया में जनता दरबार खत्म होने के बाद गिरिराज सिंह प्रखंड कार्यालय पहुंचे। इस दौरान आप नेता सहजादु जमा उर्फ सैफी ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को एक आवेदन देने का प्रयास किया। इस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अब समय खत्म हो गया है, आवेदन देना था तो जनता दरबार में आना चाहिए था।
आवेदन नहीं लेने पर सैफी ने कहा कि आप मेरे भी सांसद हैं, आवेदन लेना होगा। इस पर गिरिराज सिंह ने कह दिया तुम्हारा सांसद नहीं हूं। इसके बाद कहा-सुनी और नारेबाजी शुरू हो गई। इस दौरान धक्का-मुक्की होने लगी। इस पर सुरक्षा गार्ड ने सैफी को पकड़कर बलिया पुलिस को सौंप दिया। पुलिस बलिया थाना लाकर पूछताछ कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।