बेगूसराय पुलिस एवं एसटीएफ की कार्रवाई में कांट्रैक्ट किलर और डकैती गैंग का खुलासा

बेगूसराय पुलिस एवं एसटीएफ की कार्रवाई में कांट्रैक्ट किलर और डकैती गैंग का खुलासा
WhatsApp Channel Join Now
बेगूसराय पुलिस एवं एसटीएफ की कार्रवाई में कांट्रैक्ट किलर और डकैती गैंग का खुलासा


बेगूसराय पुलिस एवं एसटीएफ की कार्रवाई में कांट्रैक्ट किलर और डकैती गैंग का खुलासा


बेगूसराय, 01 दिसम्बर (हि.स.)। बेगूसराय पुलिस ने बिहार एसटीएफ के साथ मिलकर जेल के अंदर से रचे जा रहे दोहरे हत्याकांड एवं स्वर्ण कारोबारी के यहां डकैती की योजना विफल कर दिया है। मुख्य कॉन्ट्रैक्ट किलर सहित गैंग के सात अपराधियों को हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया गया है।

एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने बेगूसराय एवं अन्य जिलों में हुई कई वारदातों में अपराध स्वीकार किया है। सभी बदमाशों की जान-पहचान जेल के अंदर हुई थी। बदमाशों के पास से दो लोडेड देशी पिस्टल, तीन लोडेड देशी पिस्तौल, दो मैगजीन, 12 जिन्दा गोली एवं 3.5 किलोग्राम गांजा जप्त किया गया है।

एसपी ने प्रेसवार्ता में बताया कि देर रात करीब 12ः40 बजे गुप्त सूचना मिली की मुफस्सिल थाना क्षेत्र में पान गाछी से पूरब हनुमानगढ़ी ढ़ाला के समीप एक उजले रंग के स्कॉर्पियो पर सवार छह-सात अपराधियों द्वारा अवैध हथियार से लैश होकर डकैती करने की घटना को अंजाम देने के लिए योजना बनाई जा रही है। सूचना बखरी डीएसपी चंदन कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया।

टीम में बरौनी अंचल निरीक्षक, मुफस्सिल थानाध्यक्ष, नगर थानाध्यक्ष, बछवाड़ा थानाध्यक्ष, साहेबपुर कमाल थानाध्यक्ष, मटिहानी थानाध्यक्ष, लोहिया नगर सहायक थानाध्यक्ष, लाखो सहायक थानाध्यक्ष, सिंघौल सहायक थानाध्यक्ष, एफसीआई थानाध्यक्ष, मंझौल सहायक थानाध्यक्ष, जिला आसूचना इकाई एवं बिहार एसटीएफ एसओजी टीम को शामिल किया गया।

टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हनुमानगढ़ी ढ़ाला के समीप घेराबंदी करते हुए छापेमारी किया। जिसमें एक स्कॉर्पियो पर सात युवकों को पकड़ा गया। इन लोगों के पास से सभी हथियार एवं गांजा बरामद किया गया। गिरफ्तार युवकों ने पूछताछ में बताया कि सरगना इनियार निवासी मुरारी कुमार द्वारा एक व्यक्ति की हत्या तथा बलिया में एक व्यक्ति के हत्या की सुपारी तीन लाख 50 हजार में ली गई थी। जल्द ही दोनों हत्या की जाती, इसके साथ ही एक स्वर्ण कारोबारी के यहां भी डकैती की योजना थी।

इन लोगों ने स्वीकार किया है कि पिछले एक माह में सभी ने मिलकर एवं इनके अन्य साथी और गैंग के द्वारा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पानगाछी में मोटर साईकिल लूट, मंसूरचक थाना क्षेत्र फाइनेंस कर्मी से लूट-पाट तथा नावकोठी थाना क्षेत्र चमरडीहा के प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यपक से 50 हजार की रंगदारी की मांग करने की घटना को अंजाम दिया है। इन लोगों ने सुपारी लेकर दो व्यक्तियों की हत्या करने की योजना को लेकर इकट्ठा होने की बात कही है।

गिरफ्तार लाखो सहायक थाना के इनियार निवासी मुरली कुमार पर छह, नावकोठी थाना के पहसारा चमरडीहा निवासी अंकज कुमार पर चार, पटना जिला के मरांची थाना के जलालपुर निवासी दिलखुश कुमार पर चार, तेघड़ा थाना के बिरनियां बाजार निवासी चंदन कुमार पर सात, मुफस्सिल थाना के रजौड़ा निवासी अविनाश कुमार पर दो मामले दर्ज हैं। मंसूरचक थाना के नयाटोला निवासी चंदन कुमार तथा समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना के शाहपुर निवासी बसंत कुमार का इतिहास पता किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story