अवैध हथियार और मादक पदार्थ तस्करी गिरोह के चार अभियुक्त गिरफ्तार
कटिहार, 10 जनवरी (हि.स.)। जिले के नगर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि डहेरिया लक्ष्मी टोला निवासी रितेश कुमार अपने घर में अवैध हथियार और मादक पदार्थ रखे हुए हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और रितेश कुमार के घर से तीन देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, 8.07 ग्राम स्मैक, इलेक्ट्रॉनिक तराजू, मोबाइल फोन, और नगद 3,55,040 रूपये बरामद किए।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रितेश कुमार को गिरफ्तार करने के बाद, पुलिस ने सुजीत कुमार, उमेश महतो उर्फ ढल्लू, और जलज कुमार को भी गिरफ्तार किया। इनके पास से 9.167 किलोग्राम गांजा, 101.57 ग्राम स्मैक, दो मोबाइल फोन, और नगद 410 रूपये बरामद हुए।
गिरफ्तार अभियुक्तों में रितेश कुमार डहेरिया लक्ष्मी टोला कटिहार, सुजीत कुमार हरनाथ चक नवगछिया, उमेश महतो उर्फ ढल्लू, डहेरिया कटिहार; और जलज कुमार डहेरिया कटिहार शामिल हैं।
पुलिस ने कुल तीन देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, 109.58 ग्राम स्मैक, 9.167 किलोग्राम गांजा, तीन मोबाइल फोन, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू, 1,000 रूपये मूल्य का भूमि एग्रीमेंट, और नगद 3,55,450 रूपये बरामद किए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह

