स्वीप कोषांग ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत निकाली साइकिल रैली
सहरसा,04 मई (हि.स.)।जिला स्वीप कोषांग की ओर से शनिवार को लोक सभा आम निर्वाचन के निमित जिलांतर्गत तृतीय चरण में 7 मई को होने वाले मतदान प्रक्रिया में शत प्रतिशत मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से संचालित मतदाता जागरूकता अभियान के तहत समाहरणालय परिसर से साइकिल रैली का आयोजन किया।
केंद्रीय विद्यालय एवं अन्य विद्यालयों से संबंधित छात्राओं के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता हेतु आयोजित साइकिल रैली को वरीय पदाधिकारी स्वीप कोषांग सह उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला,जिला स्वीप आइकॉन संचिता बासु एवं अन्य उपस्थित गणमान्य द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।उक्त अवसर पर उपविकास आयुक्त ने जिलांतर्गत सभी मतदाताओं से तृतीय चरण में सात मई को होने वाले मतदान प्रक्रिया में उत्साहपूर्वक भाग लेने की अपील की है।
उन्होंने कहा की प्रत्येक मतदाता को संविधान प्रदत मतदान के अधिकार का निश्चित रूप से प्रयोग करना चाहिए।मताधिकार मतदाताओं को इच्छानुसार जनप्रतिनिधि के चुनाव एवं लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने का सुअवसर प्रदान करता है।
उन्होंने कहा की निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान केंद्रों पर सुनिश्चित न्यूनतम व्यवस्था के तहत मूलभूत सुविधाओं यथा:पुरुष महिला हेतु अलग अलग शौचालय,रैंप,विद्युत,स्वच्छ पेयजल, छांव हेतु टेंट,शामियाना के अतिरिक्त दिव्यांग मतदाताओं,85 वर्ष से ऊपर के वरिष्ठ मतदाताओं हेतु व्हील चेयर,स्वयंसेवक एवं आवश्यकतानुसार ऐसे मतदाताओं हेतु नियमानुसार वाहन की व्यवस्था भी की जा रही है।तटबंध के उस पर मतदाताओं को मतदान केंद्र पर ले जाने हेतु नि:शुल्क नाव की व्यवस्था भी की जाएगी। जिलांतर्गत सभी मतदाताओं से तृतीय चरण में होने वाले मतदान में उत्साहपूर्वक भाग लेने की अपील की है
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।