नाला निर्माण के दौरान सड़क पर गिरा पेड़, घंटों बाधित रहा यातायात

WhatsApp Channel Join Now
नाला निर्माण के दौरान सड़क पर गिरा पेड़, घंटों बाधित रहा यातायात


बक्सर, 26 दिसंबर (हि.स.)।नगर के अति व्यस्त क्षेत्र में स्थित पुलिस चौकी के समीप शुक्रवार को उस समय अफरातफरी मच गई, जब नाला निर्माण कार्य के दौरान एक विशाल पेड़ अचानक बीच सड़क पर गिर पड़ा। पेड़ गिरने से सड़क पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। यह मार्ग नगर का प्रमुख संपर्क मार्ग होने के कारण दिनभर यहां वाहनों और पैदल यात्रियों की आवाजाही बनी रहती है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सड़क निर्माण विभाग द्वारा नाला निर्माण का कार्य कराया जा रहा था। इसी दौरान मिट्टी की खुदाई के कारण पेड़ की जड़ें कमजोर हो गईं और वह अचानक सड़क पर गिर गया। गनीमत रही कि घटना के समय पेड़ की चपेट में कोई राहगीर या वाहन नहीं आया, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

हालांकि पेड़ गिरते ही आसपास की दुकानों के दुकानदारों और वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। कुछ देर के लिए लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और वन विभाग को अवगत कराया गया। वन विभाग से वनरक्षी नीतीश कुमार मौके पर पहुंचे और कर्मचारियों की मदद से पेड़ को कटवाकर सड़क से हटवाया गया।

करीब एक से डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद सड़क को यातायात के लिए बहाल किया जा सका। इस दौरान लोगों को वैकल्पिक मार्गों का सहारा लेना पड़ा। स्थानीय नागरिकों ने निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा उपायों की अनदेखी पर नाराजगी जताई और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सतर्कता बरतने की मांग की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार ओझा

Share this story