भूमिका विहार संस्था द्वारा 25 बच्चों के बीच कंबल एवं खाद्य सामग्री वितरण

भूमिका विहार संस्था द्वारा 25 बच्चों के बीच कंबल एवं खाद्य सामग्री वितरण
WhatsApp Channel Join Now
भूमिका विहार संस्था द्वारा 25 बच्चों के बीच कंबल एवं खाद्य सामग्री वितरण


कटिहार, 09 जनवरी (हि.स.)। जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड को लेकर कोढ़ा प्रखंड के कुर्सी नारायणपुर में भूमिका विहार संस्था द्वारा 25 बच्चों के बीच कंबल एवं खाद्य सामाग्री (चूड़ा और गुड़) का वितरण किया गया।

संस्था समय समय पर कार्यक्रम के माध्यम से मां-पिता के संरक्षण से वंचित बच्चे एवं बच्चियों को समाज के मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य किया जाता है। संस्था सदैव इन बच्चे एवं बच्चियों को शिक्षा एवं सुरक्षा से जोर कर रखती है, साथ ही साथ इन्हें समाज में अन्य बच्चों की तरह जीने के लिए प्रेरित करती है।

इस अवसर पर अभिलाषा परिवार के सचिव राजेश कुमार सिंह ने उपस्थित बालक बालिकाओं एवं ग्रामीणों को किशोर न्याय अधिनियम, बाल श्रम उन्मूलन सहित परवरिश योजना के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी तथा अनाथ एवं बेसहारा बच्चों को परवरिश योजना से लाभ दिलाने हेतु पहल करने के लिए संस्था को तथा पंचायती राज प्रतिनिधि को आगे आने को कहा।

इस अवसर पर प्रेम कुमार सिंह ने भूमिका बिहार की काफी सराहना की और कहा कि लगातार कई वर्षों से इस क्षेत्र में बच्चे बच्चियों सहित समाज के असहाय तथा वंचित लोगों को भूमिका बिहार के द्वारा सहायता प्रदान किया जा रहा है जो काबिले तारीफ है।

कार्यक्रम में अभिलाषा परिवार स्वयंसेवी संस्था कटिहार के सचिव राजेश कुमार सिंह सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम कुमार सिंह, भटवारा पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि सुनील कुमार मंडल, चमकलाल ऋषि पंच भटवारा पंचायत, रामाशंकर मेहता, सुमन, ममता एवं 18 अभिभावक और 52 प्रतिभागी सहित दर्जनों ग्रामीण गण उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/विनोद/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story