भू-माफियाओं के खिलाफ स्पेशल टीम गठित कर जांच की जाएगी: डाॅ. दिलीप जायसवाल
राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री का लोगों ने ढोल नगारे बजाते हुए गुलदस्ता देकर किया भव्य स्वागत
किशनगंज,17मार्च(हि.स.)। जिले के एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्रांगण में रविवार को नए राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डाॅ. दिलीप कुमार जायसवाल का लोगों ने बड़े ही जोश के साथ ढोल नगाड़े बजाते हुए फूलों के गुलदस्ता देकर स्वागत किया एवं बधाई दी।
इस दौरान राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डाॅ. दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि बिहार में लाल राशन कार्ड धारक जो भी है उन्हें बिहार सरकार के द्वारा जमीन दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भूमाफियाओं की अब खैर नहीं है। स्पेशल टीम गठित कर जांच की जाएगी तथा बिहार में भूमाफियाओं पर कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।