भजयुमो के बैनर तले विभिन्न मांगों को लेकर सिविल सर्जन कार्यालय को सौंपा गया ज्ञापन

भजयुमो के बैनर तले विभिन्न मांगों को लेकर सिविल सर्जन कार्यालय को सौंपा गया ज्ञापन
WhatsApp Channel Join Now
भजयुमो के बैनर तले विभिन्न मांगों को लेकर सिविल सर्जन कार्यालय को सौंपा गया ज्ञापन


किशनगंज,12 दिसम्बर (हि.स.)। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भजयुमो) के बैनर तले मंगलवार को विभिन्न मांगों को लेकर सिविल सर्जन कार्यालय को ज्ञापन सौंपा गया।

अवैध नर्सिंग होम एवं लैब जांच केंद्रों के विरुद्ध चल रहे चरणबद्ध आंदोलन के निमित्त सिविल सर्जन को ज्ञापन सौंपकर अवैध नर्सिंग होम को तत्काल प्रभाव से बंद करने की मांग प्रमुखता से रखी गई। वहीं मानक के अनुरूप चल रहे नर्सिंग होम की सूची सार्वजनिक करने की मांग की गई। युवा मोर्चा ने अविलंब कार्रवाई नहीं होने पर बड़े आंदोलन धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

ज्ञापन सौंपने वाले में युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अंकित कौशिक के नेतृत्व में महामंत्री साहिल कुमार उपाध्यक्ष शिवम शाह नगर मंत्री रोहित रॉय मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story