भारी मात्रा में हफिम जैसा पदार्थ के साथ दो गिरफ्तार

भारी मात्रा में हफिम जैसा पदार्थ के साथ दो गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
भारी मात्रा में हफिम जैसा पदार्थ के साथ दो गिरफ्तार


किशनगंज,28मई(हि.स.)। जिला के गंधर्वडांगा थाना क्षेत्र से एसएसबी और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में भारी मात्रा में ड्रग्स के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार प्रथम दृष्टिया हफीम जैसा मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किए गए अभियुक्त को अग्रिम कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।

थानाध्यक्ष कलीम आलम ने बताया कि पौआखाली थानाक्षेत्र के रहने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वही मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत पांच से दस लाख रुपये बताया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम सत्तार और अब्दुल हक पौआखाली निवासी बताया गया। गौरतलब हो कि इससे पूर्व भी जब कलीम आलम जियापोखर थानाध्यक्ष ने एमडी नमक ड्रग्स विक्रेता के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम किया था।

हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story