भरगामा पुलिस ने जब्त किया 84 लीटर विदेशी शराब,कारोबारी फरार

भरगामा पुलिस ने जब्त किया 84 लीटर विदेशी शराब,कारोबारी फरार
WhatsApp Channel Join Now
भरगामा पुलिस ने जब्त किया 84 लीटर विदेशी शराब,कारोबारी फरार
















अररिया, 03 जुलाई(हि.स.)। भरगामा पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर 84 लीटर विदेशी शराब जब्त किया है। हालांकि पुलिसिया कार्रवाई के दौरान कारोबारी भागने में सफल रहा।

भरगामा थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि खजुरी पंचायत के वार्ड संख्या 11 निवासी प्रवेश प्रवीण पिता शिव नारायण मंडल के द्वारा चोरी-छिपे अवैध शराब की बिक्री किया जा रहा है। सूचना मिलते हीं दलबल के साथ मौके पर पहुंचे लेकिन पुलिस के आने की भनक लगते हीं अवैध शराब कारोबारी प्रवेश प्रवीण अपनी घर को छोड़कर फरार हो गया।

मौके पर पुलिस टीम के द्वारा घर की तलाशी ली गई। घर की तलाशी लेने के दौरान नौ कार्टून में रखे 84 लीटर विदेशी शराब बरामद किया।

थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि जब्त शराब एवं फरार कारोबारी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story