एक देशी कट्टा और तीन कारतूस के साथ सद्दाम गिरफ्तार
अररिया, 25 अप्रैल(हि.स.)। जिले की भरगामा थाना पुलिस ने एक देशी कट्टा और तीन कारतूस के साथ सद्दाम नामक बदमाश को गिरफ्तार किया है।भरगामा थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने थाना क्षेत्र के अकरथापा के रहने वाले हसीब के पुत्र सद्दाम को वीरनगर विशहरिया से हथियार के साथ रंगेहाथ बुधवार को गिरफ्तार किया।
भरगामा थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एसपी अमित रंजन के निर्देश पर वाहन चेकिंग के साथ संदिग्धों की जांच की जा रही है।इसी क्रम में सद्दाम को हथियार एक साथ गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार सद्दाम के खिलाफ भरगामा थाना में चार संगीन आपराधिक मामले पहले से दर्ज है।
थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने गुरुवार को बताया कि अवैध हथियार बरामदगी के मामले में सद्दाम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।