भरगामा के पैकपार में लगी आग में लाखों की संपत्तियां जलकर हुई रख
अररिया,19 दिसंबर(हि.स.)। जिले के भरगामा थाना क्षेत्र के पैकपार पंचायत के वार्ड 15 में मंगलवार की अहले सुबह भीषण आगलगी की घटना घटित हुई । इस आगलगी की घटना में चार परिवार के दो गाय,आठ बकरी सहित घर के सारे सामान जलकर राख हो गए। आगलगी की घटना में चार परिवार के दस घर समेत घर में रखा सामान अनाज,जेबरात,कपड़ा आदि सामान जलकर राख हो गया है।आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है।
जानकारी के अनुसार भरगामा थाना क्षेत्र के पैकपार पंचायत के वार्ड 15 निवासी अनिल मंडल के घर से आग की लपटें उठीं। देखते हीं देखते अनिल मंडल के पड़ोसी अरबिन्द मंडल,गजेन्द्र मंडल,सुनील मंडल का दस घर को आग ने अपने चपेट में ले लिया।आगलगी की घटना की जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां एवं उनके टीमों ने घटना स्थल पर पहुंचकर आग पर काबू किया। पीड़ित ने आगलगी की घटना की सूचना सीओ मनोज कुमार को दिया।
सीओ मनोज कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अंचल कर्मचारी को घटनास्थल पर भेजकर स्थल निरिक्षण कर रिपोर्ट मांगा है। अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि जांच के आधार पर प्रत्येक परिवार को ग्यारह हजार रुपया सहित प्लास्टिक मुहैया कराई जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।