भारतीय संसद से विपक्षी सांसदों का निलंबन के खिलाफ इंडिया गठबंधन ने किया विरोध मार्च

भारतीय संसद से विपक्षी सांसदों का निलंबन के खिलाफ इंडिया गठबंधन ने किया विरोध मार्च
WhatsApp Channel Join Now
भारतीय संसद से विपक्षी सांसदों का निलंबन के खिलाफ इंडिया गठबंधन ने किया विरोध मार्च


बेतिया 22 दिसंबर (हि.स)। भारतीय संसद से विपक्षी सांसदों के निलंबन के खिलाफ इंडिया गठबंधन के आह्वान पर बेतिया में भाकपा माले के हजारों कार्यकर्ता सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता के नेत्तृत्व में शुक्रवार को रेलवे स्टेशन से विरोध मार्च शहीद पार्क पहुंचे वहा इंडिया गठबंधन के अन्य पार्टी के नेता कार्यकर्ताओं के साथ मिल पूरे शहर में विरोध मार्च किया। विरोध मार्च के दौरान लोकतंत्र की हत्या नही सहेंगे, संविधान पर हमला नहीं सहेंगे, हिटलर शाही नहीं चलीं तो मोदी शाही नहीं चलेगी, जो हिटलर का चाल चलेगा, वह हिटलर की मौत मरेगा, 144 सांसदों का निलंबन वापस लो आदि नारा लगा रहे थे।

बेतिया कलेक्ट्रेट के सामने सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले केन्द्रीय कमिटी सदस्य सह सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा की सरकार से जवाब मांगने के मामले में इससे पहले इतनी बड़ी संख्या में सांसदों का निलंबन कभी नहीं हुआ था. इसलिए इस निलंबन को अभूतपूर्व कहा जा रहा है.फिलहाल मौजूदा सत्र में जिन सांसदों को निलंबित किया गया है, उनमें महुआ माजी जैसी नई सांसद से लेकर मनोज झा, जयराम रमेश, रणदीप सिंह सुरजेवाला, प्रमोद तिवारी में फ़ारूक़ अब्दुल्ला, शशि थरूर, मनीष तिवारी, डिंपल यादव जैसे पुराने और दिग्गज सांसद शामिल हैं.

उन्होंने कि मोदी सरकार ''विपक्ष मुक्त'' संसद देखना चाहती है. इसीलिए उसने ये कदम उठाया है. ऐसा करके मोदी सरकार ने ''लोकतंत्र का गला घोंटा'' है. मोदी सरकार ''विपक्ष मुक्त'' देश की बात इसीलिए करती है ताकि अपनी ''मनमानी'' कर सके. विधायक ने इसे संसद और लोकतंत्र पर ''हमला'' बताया है. सरकार ''विपक्ष मुक्त'' संसद चाहती है ताकि अहम बिलों को मनमाने ढंग से पारित करा सके. सरकार संसद की सुरक्षा को नजरअंदाज कर लोगों का ध्यान भटकाने का काम कर रही है.

हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक़ /चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story