कृष्णा नगर महादलीत टोला आगजनी मामले के विरुद्ध कम्युनिस्ट पार्टी ने किया प्रदर्शन
नवादा , 04 अप्रैल (हि .स.)। नवादा जिला के कृष्णा नगर ग्राम में बहुचर्चित आगजनी काण्ड के खिलाफ शुक्रवार को भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मा) के बैनर तले नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए प्रदर्शन रैली का आयोजन किया गया ।
यह रैली सीपीआई (मा) के जिला कार्यालय से निकल कर भगत सिंह चौक, प्रजातंत्र द्वार होते हुए समाहरणालय पर आकर समाप्त हुई । कृष्णा नगर के अग्नि पीडितों को न्याय दिलाने और अभी तक कोई ठोस कार्रवाई सामने नहीं आने को लेकर पार्टी कार्यक्रताओ में काफी रोष देखा गया । प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जिला प्रशासन भोजन, रैन बसेरा या मुआवजा देकर घटना की इतिश्री करना चाहता है किन्तु घटना का मौलिक सवाल जमीन विवाद है और उजड़े हुए महादलित परिवार को पुनः बसाने का है । जमींदार या भूमाफिया गलत ढंग से इस जमीन को अपने नाम से करके वर्षों से बसे मजदूरों को बेदखल करना चाहती है। जमीन की प्रकृति देखने से आम गैरमजरूआ लगता है। हो सकता है प्रशासन के मेल से जमीन के मालिक गैरमजरूआ दिखाकर अपने नाम कर लिया हो और अब उस जमीन को बेचना चाहता हो जिस जमीन पर वर्षो से गरीब महादलित , मजदूर झोपडी बनाकर रह रहा था या खेती कर रहा था । उस जमीन का लालच देकर भूमाफिया गरोबों को ही आपस में एक दूसरे से लडा रहे है। रैली के उपरांत अंबेडकर पार्क में एक जनसभा का भी आयोजन किया गया जिसमें वक्ताओं ने सरकार से आग्रह किया है कि कृष्णा नगर में बसे भूमिहीनों को यथाशीघ्र जमीन का पर्चा दिया जाय और घटना की न्यायिक जांच कराई जाय ।
इसके अलावे आग लगाने वाले अपराधियों के खिलाफ फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमे की सुनवाई कर केस का फैसला किया जाय और कानून सम्मत दंड दिया जाय । मांगों में सभी अग्निपीड़ितों को इन्दिरा आवास मुहैया कराने , उनके बच्चों के लिये स्कूल खोलने , मनरेगा से काम की व्यवस्था करने आदि की बात शामिल है । जनसभा की अध्यक्षता कॉम रामजतन सिंह ने की जबकि सभा को संबोधित करने वालों में सीपीआई (मा) जिला सचिव नरेशचन्द्र शर्मा , कॉम दानी विद्यार्थी ,कॉम मुकुलेश , कॉम विपिन , कॉम राकेश , कॉम हकीम , कॉम धनेश्वर आदि शामिल थे जिन्होंने एलान किया कि पीड़ित परिवारों का मौलिक सवाल जबतक हल नहीं हो जाता तबतक संघर्ष जारी रहेगा ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।