भारत स्काउट और गाइड के वार्षिक सम्मान समारोह में कईयों को किया गया सम्मानित



अररिया 19मार्च(हि.स.)।बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड का वार्षिक सम्मान समारोह का आयोजन फारबिसगंज के प्लस टू ली अकादमी के प्रांगण में समारोहपूर्वक जिला संगठन आयुक्त बैजनाथ प्रसाद के नेतृत्व में हुआ। जिसमें कार्यक्रम सहित मंच का संचालन स्काउट मास्टर राशिद जुनैद एवं प्रदर्शन कार्यक्रम का निर्वहन कृष्णनंदन कुमार के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ स्काउट गाइड प्रार्थना के साथ की गई। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में भारत स्काउट और गाइड के मुख्य आयुक्त श्री कुमार ठाकुर, कार्यक्रम अध्यक्ष प्लस टू ली अकादमी के प्राचार्य तेज बहादुर सिंह, विशिष्ट अतिथि जिला सचिव युवराज पासवान एवं उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय अमौना के प्राचार्य प्रकाश चंद्र विश्वास के साथ अतिथि के रूप में शिक्षक राजेंद्र कुमार को स्कार्फ प्रदान कर अभिनंदन किया गया।

सत्र 2022- 23 में भारत स्काउट और गाइड के कार्यक्रमों में बेहतर सहयोग एवं अपने विद्यालय के बच्चों को स्काउट गाइड गतिविधि में प्रोत्साहित करने के लिए प्राचार्य तेज बहादुर सिंह और प्राचार्य प्रकाश चंद विश्वास को जिला आयुक्त एवं जिला सचिव के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो से सम्मानित किया गया।

मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित श्री कुमार ठाकुर ने कहा कि स्काउट गाइड के बच्चों का सेवाभाव का लाभ समाज के सभी वर्गों को सामान्य रूप से मिलता है और मुझे गर्व है कि मैं इस संगठन का सदस्य हूं। जिला सचिव युवराज पासवान ने कहा कि स्काउट गाइड जहां बच्चों को शारीरिक और मानसिक रूप में मजबूत बनाने के लिए प्रशिक्षण देता है वही बच्चों को सामाजिकता व राष्ट्रीयता की भावना को मजबूत करने में अहम योगदान निभाता है।

प्राचार्य तेज बहादुर सिंह ने कहा कि हमारा प्रयास बच्चों में चहुमुखी प्रतिभा को जागृत करना है स्काउट गाइड के माध्यम से बच्चे जिले का नाम रोशन करें, मेरा हर समय सकारात्मक सहयोग रहेगा। प्राचार्य प्रकाश चंद्र विश्वास ने कहा कि स्काउट गाइड बच्चों को आदर्श नागरिक बनाने में अहम योगदान देता है और मुझे प्रशंसा है कि हमारे क्षणिक प्रयास से हमारे विद्यालय के बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित राजस्थान की जंबूरी कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की उपस्थिति में बिहार टीम में अपना प्रदर्शन कर चुके हैं।

मौके पर जिला संगठन आयुक्त बैजनाथ प्रसाद साह, स्काउट मास्टर राशिद जुनैद, शिक्षक राजेंद्र कुमार, प्रशिक्षक कृष्णनंदन कुमार आदि ने स्काउट गाइड के के सेवा भाव के संदर्भ में अपनी बातें रखी और बच्चों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में मुख्य सहभागिता निभाने वाले स्काउट गाइडों में मोहम्मद सबदुल, मेहंदी हुसैन, मोहम्मद जावेद, दिवाकर पासवान, प्रेम कुमार, सपना कुमारी, पिंकी कुमारी, नंदनी कुमारी, लवली कुमारी, सोनी कुमारी, दिव्या कुमारी, डोली कुमारी, रोजी खातून, जानवी परवीन, निखत परवीन, नाजदा, साजदा, कुदरत, राजा का योगदान सराहनीय रहा।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story