भारत-नेपाल सीमा पर दो शराब तस्कर गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now


















किशनगंज,18मार्च (हि.स.)। भारत-नेपाल सीमा स्तम्भ सं०-119/03 से 119/04 के बीच एसएसबी को शराब की तस्करी होने गुप्त सूचना मिली। इसके बाद एसएसबी के द्वारा सुखानी थाना पुलिस को सुचित किया। इसके बाद एक विशेष गस्ती दल का गठन किया गया। गश्ती दल ने मौके पर पहुंचकर वाहन जांच करना शुरु किया। इसी दौरान एक व्यक्ति जो नेपाल की तरफ से आ रहा था। पुलिस को देखते ही अपने सर से कार्टन को नीचे फेंक कर भारत के ओर भागने लगा ,जिसे बल के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ लिया गया।

पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो उन्होंने अपना नाम मंगल ठाकुर, पिता-बहादुर ठाकुर, ग्राम फरसा डांगी, थाना सुखानी, जिला-किशनगंज बताया। उक्त कार्टन को खोलकर देखा गया तो कार्टन के अन्दर नेपाली पल-पल सोफी शराब प्रति बोतल 300 ml का कुल 9 लीटर बोतल पाया गया। जिसके पश्चात उक्त नेपाली देशी शराब की जब्ती सूची बना कर उसे जब्त कर लिया गया।

उल्लेखनीय है कि बिहार में पूर्ण शराब बंदी होने के कारण व्यक्ति को उसका अपराध बताते हुये उसे विधिवत गिरफ्तारी ज्ञापन बनाकर गिरफ्तार कर लिया जाता है। टीम जब शराब के विरुद्ध छापामारी हेतु पानी डूबी गंभीरगढ़ पहुंची तो देखा कि एक व्यक्ति एक प्लास्टिक का डब्बा लेकर अपने घर में जा रहा है। जिसे दल बल के सहयोग से पकड़ा तथा पकड़ाए व्यक्ति का नाम-पता पूछने पर वह अपना नाम अर्जुन हेम्ब्रम, साकिन-पानीडूबी, गंभीरगढ़ थाना सुखानी जिला-किशनगंज बताया। जिसे विधिवत जांच किया तो प्लास्टिक के डिब्बा में लगभग 10 लीटर देसी चुलाई शराब को बरामद किया गया। सखानी थानाध्यक्ष रामलाल भारती ने कहा कि गिरफ्तार अभियुक्तों को मध निषेध अधिनियम के तहत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र

Share this story